धौलपुर. मनिया थाना क्षेत्र के गांव वरेठा में रविवार देर रात पुराने जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो (Fight over Land Dispute) गया. दोनों तरफ से आधे घंटे तक चली लाठी भाटा जंग में दोनों पक्ष के 2 महिला समेत 14 लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया है.
रेठा चौकी प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि घायल पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी है. उन्होंने रिपोर्ट में बताया है कि परिवार के रमेश और राम प्रकाश ठाकुर से खेत को लेकर पुराना विवाद चला रहा है. घायल ने बताया कि खेत उनके नाम है और करीब 70 वर्ष से कब्जा भी कायम किए हुए हैं. लेकिन विरोधी पक्ष खेत पर अपना दावा कर रहा है. घायल ने बताया रविवार देर शाम को वह परिजनों के साथ बाजरे की फसल की कटाई कर रहा था. इसी दौरान लाठी-डंडों से लैस होकर अनेक सिंह, रमेश, रामप्रकाश,रमेश और भवर सिंह 2 दर्जन से अधिक लोगों को साथ लेकर पहुंच गए. जिन्होंने खेत पर पहुंचकर गाली गलौज शुरू कर दिया.
जब विरोध किया तो आरोपियों ने लामबंद होकर लाठी-डंडों से राजेश सिंह पर हमला कर दिया. आरोपियों की ओर से किए गए हमले में मोरध्वज (52) पुत्र बुद्ध सिंह, राजू (30) पुत्र मोरध्वज, रमेश (65) पुत्र बुद्ध सिंह, आरती (17) पुत्री मोरध्वज, उमा देवी (60) पत्नी मोरध्वज और अमर सिंह (23) घायल हो गए.
पढ़ें: जमीन जोतने को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे...देखें VIDEO
हमलावर पक्ष के दो लोग घायल: लाठी भाटा जंग में हमलावर पक्ष के भी 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर वरेठा चौकी प्रभारी अजय सिंह ने बताया घायल पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी है. दोनों पक्षों में पुराना जमीनी विवाद चला रहा है. जिसे लेकर पूर्व में भी दोनों पक्ष झगड़ा हुआ. उन्होंने बताया घायलों का मेडिकल कराया जाएगा. दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.