धौलपुर. जिले के चंबल क्षेत्र में खाकी का खौफ बदमाशों के दिलों दिमाग से खत्म होता जा रहा है. जिसकी बानगी मंगलवार की रात जिले के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके के कांसौटी खेड़ा रोड के पास देखने को मिली. यहां बाई का बाग निवासी सरकारी अध्यापक मुन्नालाल के घर पर दो आरोपियों ने फायरिंग की. जिसकी तस्वीरें वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वारदात के दौरान एक आरोपी बंदूक से फायरिंग करते नजर आया तो दूसरा उसके साथ मौके पर खड़ा रहा. इधर, फायरिंग में पीड़ित अध्यापक की बेटी बाल-बाल बच गई.
फायरिंग की पूरी घटना पीड़ित के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इधर, घटना के बाद पीड़ित अध्यापक ने नामजद आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की शिनाख्त कर तलाश शुरू कर दी है.पीड़ित अध्यापक ने बताया कि मंगलवार रात को आरोपी बन्टू उर्फ सतीश पुत्र रामनरेश मीणा और लवकुश पुत्र ओम प्रकाश मीणा निवासी ग्राम सुनीपुर व अन्य एक बोलेरो में सवार होकर आए. इसके बाद वो गाड़ी को सड़क के किनारे पार्क कर उनके दरवाजे के सामने फायरिंग करने लगे. पीड़ित ने आगे बताया कि आरोपी उनकी हत्या की नीयत से आए थे.
इसे भी पढ़ें - Firing in Dholpur : पेट्रोल पंप कर्मचारी पर बदमाशों ने की फायरिंग, मालिक को भी मारने की कोशिश
वहीं, फायरिंग में उनकी बेटी बाल-बाल बच गई. इस घटना के बाद से ही पीड़ित का पूरा परिवार दहशत में है. बताया गया कि पीड़ित और उसका भाई सरकारी कर्मचारी हैं और मौजूदा आलम यह है कि खौफ के कारण बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं, क्योंकि उन्हें जान का खतरा सता रहा है. वहीं, पीड़ित परिवार ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की हैं. जिससे पीड़ित और परिजन चैन की सांस ले सके.