धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एमपी सीमा पर स्थित चंबल पुल से दो पुलिस कांस्टेबलों का अपहरण कर उन्हें बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. एक दर्जन से अधिक आरोपियों ने दोनों कांस्टेबलों से जमकर मारपीट की. मारपीट के बाद आरोपी कांस्टेबलों को मृत समझकर मौके पर उनकी बाइक छुड़ा कर साथ ले गए.
धौलपुर एसपी मृदुल कच्छावा जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराए गए कांस्टेबल विजयपाल सिंह और हरिओम यादव को देखने पहुंचे. एसपी कच्छावा ने बताया कि कोतवाली थाने में तैनात दोनों कांस्टेबल रोज की तरह चंबल पुल की ओर एमपी सीमा तक गश्त पर गए हुए थे. इसी बीच एमपी की तरफ से कार और बाइक सवार दर्जनभर लोगों ने आकर दोनों कांस्टेबल की बाइक रुकवा कर उनसे हाथापाई शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें- आमजन में विश्वास के लिए धौलपुर एसपी की पहल, अब वे खुद और पुलिस अधिकारी रात को शहर में करेंगे पैदल गश्त
इसके बाद आरोपी दोनों कांस्टेबलों को एमपी की तरफ खींच कर ले गए, जहां आरोपियों ने बेल्ट और डंडों से कांस्टेबलों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. कांस्टेबलों को मौके पर मृत समझकर आरोपी उनकी बाइक लेकर भाग गए. वहीं घायलों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस की मदद से देर रात जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया.
मामले को लेकर एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है. जिनकी पहचान होते ही मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्रथम दृष्टया आरोपी बजरी परिवहन करने वाले लोग हैं, जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है.