धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत घर पहुंचे पिता ने अपने ही पुत्र पर ब्लेड से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. घायल पुत्र को पीड़ित मां ने बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया है. जहां उसका उपचार चल रहा है.
पत्नी ने पति के खिलाफ शराब पीकर मारपीट करने और घर से चोरी करने का मामला दर्ज करने की एक तहरीर रिपोर्ट बाड़ी कोतवाली थाना में दी (Wife file case against husband for assault) है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर घायल युवक का मेडिकल कराया है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मोहल्ला हौंद की रहने वाली पीड़िता कमलेश मीणा ने अपने परिवारजनों के साथ थाने में दी तहरीर रिपोर्ट में बताया कि गत 7 जून को दोपहर मे वह अपने घर पर थी. तभी उसका पति दिनेश मीणा शराब के नशे में धुत होकर घर पर आया और आते ही गालीगलौच कर पत्नी से मारपीट करने लगा.
पढ़ें: Jaipur: पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर फरार हुआ पति, मामला दर्ज
घर पर मौजूद उसके पुत्र ने पिता को समझाया. इससे नाराज होकर पिता ने बेटे को जान से मारने की नीयत से ब्लेड से उसकी गर्दन पर वार कर कट लगा दिया. आरोपी की पत्नी ने बेटे को बचाया और बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. आरोपी की पत्नी का कहना है कि पति शराब पीकर आए दिन उससे व बच्चों से मारपीट करता है. शराब पीने के लिए घर के सामान की चोरी करता है. वह अपने पति दिनेश की हरकतों से काफी परेशान है. उसका परिवार पति की हरकतों से तंग आ चुके हैं. उनके साथ कभी भी गंभीर वारदात हो सकती है.