दांतारामगढ़ (सीकर). केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीनों कृषि कानूनों के विरोध में 59 दिन से किसान सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और शाहजहांपुर बॉर्डर पर काले कानूनों के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने उनके समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकालकर टिकरी बॉर्डर पर चलने का आह्वान किया. ट्रैक्टर रैली भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में खाटूश्यामजी के तोरणद्वार से प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस तोरण गेट पर आकर समाप्त होगी. रैली संयोजक कामरेड शंकर बलोदा ने किसानों से कहा कि चाहिए प्रधानमंत्री बॉर्डर पर कितनी ही सेना के जवान तैनात कर दें लेकिन उसके बावजूद देश के भूतपूर्व सैनिकों के साथ किसान दिल्ली के लिए ट्रैक्टर रैली लेकर कूच करेगा.
पढ़ें: सवाई माधोपुरः रणथंभौर में पर्यटकों की जिप्सी के बेहद नजदीक आया बाघ, कुछ पल के लिए थमीं सांसे
वहीं 26 जनवरी को किसान अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर केंद्र सरकार को अपनी एकता दिखाएंगे. अधिक से अधिक किसानों को 26 जनवरी को दिल्ली कूच करने के लिए आह्वान करते हुए रैली का आयोजन किया गया था. ट्रैक्टर रैली कतारबद्ध होकर तोरण गेट, अस्पताल चौराहा, पुराना बस स्टैंड ,सीकर धर्मशाला, दांतारामगढ़ सड़क मार्ग होते हुए लामिया मार्ग होकर वापस तोरण गेट पर आकर समाप्त होगी. रैली को अनेक किसानों ने संबोधित भी किया.
दांतारामगढ़ में रैली निकाली
इसी प्रकार जिले के दांतारामगढ़ में किसानों के समर्थन में अखिल भारतीय किसान सभा ने ट्रैक्टर रैली निकाली. जानकारी अनुसार अखिल भारतीय किसान सभा के स्थानीय नेताओं के आवाहन पर दर्जनों ट्रैक्टर के साथ अखिल भारतीय किसान सभा ने दांतारामगढ़ इलाके में रैली निकालकर किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए दिल्ली चलो का आह्वान किया. ट्रैक्टर रैली के दौरान किसानों ने दिल्ली चलो के बैनर भी ट्रैक्टर पर लगा रखे थे.