धौलपुर. नादनपुर थाना इलाके के गांव विजय का पुरा में बीती रात थ्रेसर मशीन में फसल निकालते समय दर्दनाक हादसा घटित हो गया. मशीन के बेलन में 25 साल के किसान का कड़ा फंसने से दर्दनाक मौत हो गई.
थाना प्रभारी रामअवतार बैरवा ने बताया कि बीती रात थाना इलाके के गांव विजय का पुरा में 25 साल का किसान लक्ष्मण पुत्र प्रेम सिंह गुर्जर परिजनों के साथ थ्रेशर मशीन से सरसों की फसल को निकाल रहा था. फसल निकालने का अंतिम समय चल रहा था. अंतिम समय के दौरान खेत में बिखरी हुई सरसों की फसल के टुकड़ों को किसान समेट कर थ्रेसर मशीन की पनारी पर ले गया. पनारी के अंदर हाथ डालकर फसल को बेलन तक पहुंचाने लगा. इसी दौरान किसान के हाथ में पहना लोहे का कड़ा मशीन के बेलन से उलझ गया. जिस वजह से घूमता हुआ बेलन किसान को फसल के साथ खींचकर थ्रेसर मशीन में ले गया.
पढ़ेंः जालोर : खेत में काम करती युवती की थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से मौत
परिजन कुछ कर पाते, उससे पहले ही किसान के हाथ, सिर एवं पूरे शरीर के कटकर चिथड़े-चिथड़े हो गए. घटना से परिजनों में हाहाकार मच गया. थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों ने घटना से अवगत कराया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर एवं मशीन को कब्जे में ले लिया. किसान के शव को कब्जे में लेकर बसेड़ी सरकारी अस्पताल में पहुंचाया. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर लाश को उनके सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ेंः रेलवे पटरी पर खेल रहे पोतों को बचाने गई महिला की पायल ट्रैक में फंसी, ट्रेन की चपेट में आने से मौत
ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौतः गुरुवार दोपहर को सदर थाना क्षेत्र के तोर रेलवे फाटक के पास एक बुजुर्ग की ट्रेन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. हेड कांस्टेबल नरेश परमार ने बताया कि बुजुर्ग गंगाराम (85) पुत्र पातीराम लोधा निवासी लुहारी का पुरा का हाल ही में आंखों का ऑपरेशन हुआ था. हालांकि ये ऑपरेशन सफल नहीं हुआ था. इसके चलते बुजुर्ग को आंखों से कम दिखाई और कानों से कम सुनाई देने लगा था. गुरुवार दोपहर शौच के लिए बुजुर्ग घर से निकलकर पटरी पर खेतों की ओर जा रहा था. इसी दौरान धौलपुर से दिल्ली की ओर जाती ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की पटरी पर ही दर्दनाक मौत हो गई.