ETV Bharat / state

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत, परिजनों ने डिस्कॉम पर लगाया लापरवाही का आरोप

धौलपुर के सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र के डंक का पुरा गांव में हाईटेंशन लाइन का तार एक किसान पर गिर गया. इससे किसान की दर्दनाक मौत हो गई.

Farmer electrocuted
किसान की दर्दनाक मौत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 30, 2023, 3:47 PM IST

धौलपुर. सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र के डंक का पुरा गांव में बीती रात इलेक्ट्रिक करंट के चलते हादसा घटित हो गया. सिंचाई करने जा रहे 22 वर्षीय किसान की रास्ते में 11 केवी लाइन के तार के ऊपर गिरने से दर्दनाक मौत हुई है. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतक किसान के शव को देर रात बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया. जहां शनिवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया. घटना को लेकर मृतक किसान के भाई रामखिलाड़ी गुर्जर ने पुलिस में डिस्कॉम की लापरवाही को लेकर मामला दर्ज कराया है. सोने का गुर्जा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जब किसान विशम्बर पुत्र अजमेर सिंह गुर्जर घर पर खाना खाकर अपने खेतों पर रात करीब 11 बजे फसल में पानी देने जा रहा था. इसी दौरान जैसे ही वह खेत के पास पहुंचा रास्ते में 11 केवी लाइन का तार टूटकर सीधे उसकी गर्दन पर गिरा और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. किसान के चीखने की आवाज सुनकर आसपास खेतो में काम कर रहे किसान पहुंचे. इसके बाद बिजली को बंद कराकर मृतक के शव को उठाया गया. मृतक के बड़े भाई रामखिलाड़ी ने बताया कि विशम्बर की अभी शादी नहीं हुई थी. वह बीए की पढ़ाई करने के साथ खेती किसानी का भी काम करता था. अचानक से हादसे का शिकार हुआ है. जिसमें डिस्कॉम की लापरवाही साफ नजर आ रही है.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: कपासन में करंट लगने से एक मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर घायल

इनका कहना है: सोने का गुर्जा एसएचओ शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि देर रात मृतक के शव को बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया. जहां आज परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा करंट हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

धौलपुर. सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र के डंक का पुरा गांव में बीती रात इलेक्ट्रिक करंट के चलते हादसा घटित हो गया. सिंचाई करने जा रहे 22 वर्षीय किसान की रास्ते में 11 केवी लाइन के तार के ऊपर गिरने से दर्दनाक मौत हुई है. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतक किसान के शव को देर रात बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया. जहां शनिवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया. घटना को लेकर मृतक किसान के भाई रामखिलाड़ी गुर्जर ने पुलिस में डिस्कॉम की लापरवाही को लेकर मामला दर्ज कराया है. सोने का गुर्जा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जब किसान विशम्बर पुत्र अजमेर सिंह गुर्जर घर पर खाना खाकर अपने खेतों पर रात करीब 11 बजे फसल में पानी देने जा रहा था. इसी दौरान जैसे ही वह खेत के पास पहुंचा रास्ते में 11 केवी लाइन का तार टूटकर सीधे उसकी गर्दन पर गिरा और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. किसान के चीखने की आवाज सुनकर आसपास खेतो में काम कर रहे किसान पहुंचे. इसके बाद बिजली को बंद कराकर मृतक के शव को उठाया गया. मृतक के बड़े भाई रामखिलाड़ी ने बताया कि विशम्बर की अभी शादी नहीं हुई थी. वह बीए की पढ़ाई करने के साथ खेती किसानी का भी काम करता था. अचानक से हादसे का शिकार हुआ है. जिसमें डिस्कॉम की लापरवाही साफ नजर आ रही है.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: कपासन में करंट लगने से एक मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर घायल

इनका कहना है: सोने का गुर्जा एसएचओ शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि देर रात मृतक के शव को बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया. जहां आज परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा करंट हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.