धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव राजोरा खुर्द में बीती रात खेत में काम कर रहे 24 वर्षीय किसान की फिसलने से मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया. किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, बीती रात फसल में पानी लगाते वक्त किसान फिसल गया था, जिसे नाजुक हालत में परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।. लेकिन, उपचार के दौरान किसान की मौत हो गई. 24 वर्षीय लौहरे जाटव गांव राजौरा खुर्द निवासी बीती रात फसल में पानी लगाने गया था. खेत में ऊंचे टीले पर होने की वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया और नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
गंभीर हालत में किसान को परिजनों ने सैंपऊ राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया. लेकिन, नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने किसान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई. किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक किसान का शव कब्जे में लेकर सैंपऊ राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जिसके शव का परिजनों की मौजूदगी को पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.