बाड़ी (धौलपुर). पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा का ट्रांसफर धौलपुर से करौली होने पर उनकी विदाई कार्यक्रम आयोजित की गई. इस दौरान एसपी मृदुल कच्छावा को जगह-जगह लोगों ने माला पहनाकर विदाई दी. पुलिस कर्मियों ने एसपी मृदुल कच्छावा को साफा और माला पहनाकर बैंड बाजे के साथ विदाई दी.
इस दौरान समाजसेवी बाबूलाल कुलश्रेष्ठ ने कहा कि धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक के पद पर 7 जुलाई 2019 को पद स्थापित होना और 7 जुलाई 2020 को तबादला होने पर विदा होना भी एक संयोग है. कार्यक्रम में बाड़ी कस्बे के स्थानीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सुनील गर्ग की अगुवाई में लोगों द्वारा एसपी कच्छावा का स्वागत किया गया. वहीं कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि एसपी कच्छावा का ट्रांसफर रुकवाने में वह लोगों के साथ थे. उन्होंने कहा कि जिले में तमाम एसपी आए और चले गए, लेकिन यह एसपी ऐसे हैं, जिन्होंने काम के लिए कभी मना नहीं की.
बता दें कि एसपी मृदुल कच्छावा ने अपने कार्यकाल के दौरान जिले में कानून व्यवस्था बनाने के साथ-साथ आमजन में पुलिस की छवि को बेहतर किया और आमजन से लगातार संपर्क बनाए रखे. जिले में युवा पुलिस कर्मियों की एक टीम खड़ी कर आमजन के साथ उनको जोड़ा और कानून व्यवस्था सुधारने को लेकर लोगों से सुझाव लिए. पुलिस थानों में स्लोगन 'आमजन में विश्वास अपराधियों में भय' लिखवाकर लोगों को भरोसे में लिया. एसपी कच्छावा ने अपने कार्यकाल में चम्बल के बीहड़ों में पुलिस टीम के साथ लगातार कार्रवाई कर 60 से अधिक डकैत और बदमाशों को जेल भेजा.
यह भी पढ़ें- गांधी परिवार के ट्रस्ट पर MHA की जांच राजनीतिक प्रतिरोध का नतीजा: CM गहलोत
वहीं इस दौरान पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि आगे बढ़ते रहना ही जीवन का सार है. पिछले एक साल में धौलपुर को अपराध और भय मुक्त बनाने की दिशा में आम लोगों का सहयोग रहा. उन्होंने कहा कि 56 इनामी बदमाशों और कुख्यात आपराधियों को सलाखों में भेजने में सफलता हासिल हुई, जिसमें कई राज्यस्तरीय कुख्यात बदमाश भी थे. इस दौरान उन्हेंने कहा कि धौलपुर की पुलिस, समस्त जनता, युवाओं सहित जिले के प्रत्येक वर्ग का अपार समर्थन और प्यार मिला.