ETV Bharat / state

Dholpur dispute case: दो पक्षों के बीच मारपीट, बीच-बचाव करने आए व्यक्ति की मौत...परिजनों का पुलिस पर आरोप - Fight over two groups in Dholpur

धौलपुर में पुराने विवाद (Dholpur dispute case) को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में मरपीट हुई. इस दौरान बीच बचाव करने आए युवक को चोट लग गई. चोट आने से ही व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. इस घटना से परिजनों में काफी आक्रोश है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Dholpur dispute case
परिजन बोले-आरोपी एवं पुलिस की पिटाई से गई जान
author img

By

Published : Mar 18, 2022, 9:58 AM IST

धौलपुर. सैंपऊ थाना क्षेत्र के गांव किरार पुरा में दो पक्षों में पुराने विवाद (Dholpur dispute case) को लेकर झगड़ा हो गया. दोनों पक्षों में हुई मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आए एक व्यक्ति के चोट लगने से मौत हो गई. घटना से परिजनों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके साथ ही पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.

थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया कि, थाना इलाके के गांव किरार पुरा में सुरेंद्र और प्रताप सिंह में घर के जंगल लगाने को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है. पुराने विवाद को लेकर बीती रात करीब 10:00 बजे दोनों पक्षों के लोगों में बहस हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर हमलावर हो गए. झगड़े के दौरान बीच-बचाव करने आए पड़ोसी सोबरन सिंह को भी गंभीर चोटें आई. जिसे परिजन उपचार के लिए ले गए, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.

पढ़ें-डिस्कॉम के मीटर रीडर के साथ मारपीट, कर्मचारियों ने छोड़ा काम

थाने में दोनों ने झगड़े का प्रयास किया: झगड़े के बाद रात्रि में पुलिस गांव पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर थाने पहुंच गई. दोनों पक्षों के लोगों ने पुलिस थाने के सामने भी झगड़ा करने का प्रयास किया था. लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को 151 की कार्रवाई कर बंद कर दिया. मामले में मृतक के भाई राजेंद्र का आरोप है कि पुलिस सोबरन सिंह को झगड़े के बाद पकड़ कर ले गई थी. पुलिस थाने में आरोपी और पुलिस ने उसकी पिटाई की, जिसके बाद सोबरन सिंह की मौत हो गई. थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया कि, शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में रखवाया गया है. मेडिकल बोर्ड की सहायता से परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

धौलपुर. सैंपऊ थाना क्षेत्र के गांव किरार पुरा में दो पक्षों में पुराने विवाद (Dholpur dispute case) को लेकर झगड़ा हो गया. दोनों पक्षों में हुई मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आए एक व्यक्ति के चोट लगने से मौत हो गई. घटना से परिजनों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके साथ ही पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.

थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया कि, थाना इलाके के गांव किरार पुरा में सुरेंद्र और प्रताप सिंह में घर के जंगल लगाने को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है. पुराने विवाद को लेकर बीती रात करीब 10:00 बजे दोनों पक्षों के लोगों में बहस हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर हमलावर हो गए. झगड़े के दौरान बीच-बचाव करने आए पड़ोसी सोबरन सिंह को भी गंभीर चोटें आई. जिसे परिजन उपचार के लिए ले गए, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.

पढ़ें-डिस्कॉम के मीटर रीडर के साथ मारपीट, कर्मचारियों ने छोड़ा काम

थाने में दोनों ने झगड़े का प्रयास किया: झगड़े के बाद रात्रि में पुलिस गांव पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर थाने पहुंच गई. दोनों पक्षों के लोगों ने पुलिस थाने के सामने भी झगड़ा करने का प्रयास किया था. लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को 151 की कार्रवाई कर बंद कर दिया. मामले में मृतक के भाई राजेंद्र का आरोप है कि पुलिस सोबरन सिंह को झगड़े के बाद पकड़ कर ले गई थी. पुलिस थाने में आरोपी और पुलिस ने उसकी पिटाई की, जिसके बाद सोबरन सिंह की मौत हो गई. थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया कि, शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में रखवाया गया है. मेडिकल बोर्ड की सहायता से परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.