धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखण्ड पर स्थानीय श्री धर्मार्थ सहायता समिति की ओर से एक निजी धर्मशाला में नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद जांच शिविर कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया गया. शिविर में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से करीब 400 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जिनको नेत्र चिकित्सकों ने परीक्षण कर जांच की. शिविर का उद्घाटन बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने किया.
विधायक मलिंगा ने कहा कि नेत्र ज्योति को वापस लाना या दोष को ठीक करना हालांकि चिकित्स्कों का काम है लेकिन गरीब तबके के लोगों को चिकित्सकों तक पहुंचाने का काम ऐसी संस्थाएं ही करती हैं जो वास्तव में पुण्य का काम है. ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए क्योंकि ग्रामीण और डांग क्षेत्र में आज भी ऐसे लोग मौजूद हैं जो नेत्र रोगों से परेशान हैं, लेकिन वह खुद किसी हॉस्पिटल में जाकर चिकित्सक से सलाह लेने और उपचार कराने में समर्थ नहीं है. स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा लगाए जा रहे शिविरों में लोगो को काफी लाभ मिलता है.
शिविर के दौरान धौलपुर जिला अग्रवाल महासमिति के अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने कहा कि बाड़ी की परमार्थ सहायता समिति के साथ कई ऐसी स्वयं सेवी संस्थाये है, जो ऐसे आयोजनों को लगातार करती आ रही हैं. उन्होंने अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं से भी मानव हित में ऐसे आयोजन करते रहने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने नेत्र रोगों से संबंधित लोगों को जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: जेपी नड्डा उपचुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में फूंकेंगे जीत का मंत्र, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को करेंगे संबोधित
शिविर में 400 ग्रामीण और शहरी लोगों का रजिस्ट्रेशन और विभिन्न तरह की जांच के साथ ही कोविड-19 की भी रजिस्ट्रेशन हुए लोगों की जांच कराई है और जो रजिस्ट्रेशन धारी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए जाएंगे उनके ऑपरेशन बाद में कराये जाएंगे जो रजिस्ट्रेशनधारी नेगेटिव होंगे उन्हीं के दो शिफ्ट में ऑपरेशन ग्वालियर में कराए जाएंगे. शिविर में वयोवृद्ध शिक्षाविद पीडी अग्रवाल, नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि होतम सिंह, पार्षद मोनू मंगल, पत्थर व्यापारी मुन्नालाल मंगल, सुदामा बंसल के साथ समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र बंसल और उनकी टीम के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे.
श्री बारह भाई सेवा समिति की बैठक आयोजित
धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड पर शहर के पुराना बाजार मेला कार्यालय गांधी विद्या मंदिर में श्री बारह भाई सेवा समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता मेला समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी पवन चंसोरिया ने की. बैठक में सर्वसम्मति से मेला समिति से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी विजय दीक्षित को मेला कमेटी का अध्यक्ष चुना गया. ऐसे में उपस्थित सदस्यों ने मेला अध्यक्ष का स्वाफा बांधकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मैरीटाइम इंडिया सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
मेला अध्यक्ष विजय दीक्षित ने अपने उद्बोधन में कहा कि- श्री बारह भाई मेले के समस्त कार्यकर्ता ही मेले की रीढ़ की हड्डी है, चूंकि यह मेला हिन्दू-मुस्लिम सद्भाव का प्रतीक है. जो करीब डेढ़ सौ बरस से अधिक समय से निकाला जा रहा है. सभी कार्यकर्ता एवं सभी समाज वर्ग के लोग एवं पूर्व अध्यक्षों का सहयोग लेते हुए नवीन कार्यकारिणी इस मेले को दिव्य और भव्य तरीके से आयोजित करेंगी.