ETV Bharat / state

धौलपुर में लगा नेत्र परीक्षण और लेंस प्रत्यारोपण शिविर, 184 मरीजों का होगा नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन - धौलपुर नेत्र परिक्षण शिविर खबर

धौलपुर के बाड़ी में जनचेतना समित और अपना घर सेवा समिति के तत्वाधान में विशाल नेत्र परीक्षण और लेंस प्रत्यारोपण जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या ने लोगों ने अपने आंखों का जांच करवाई.

dholpur latest news eye test camp dholpur धौलपुर नेत्र परिक्षण शिविर खबर धौलपुर लेटेस्ट न्यूज
dholpur latest news eye test camp dholpur धौलपुर नेत्र परिक्षण शिविर खबर धौलपुर लेटेस्ट न्यूज
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 6:27 AM IST

धौलपुर. जिला अंधता निवारण समिति और रतन ज्योति चेरिटेबल फाउंडेशन के माध्यम से किया गया. जिसमें 450 मरीजो में से 184 मरीजो का मोतियाबिंद व लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा. यह शिविर स्वर्गीय रामनिवास गर्ग कंपनी परिवार की द्वितीय पुण्य स्मृति के अवसर पर लगाया जा रहा है.

धौलपुर में लगा नेत्र परीक्षण और नेत्र प्रत्यारोपण शिविर

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि यह मौसम आखों के ऑपरेशन के लिये सर्वश्रेष्ठ है. अग्रवाल समाज सामाजिक कार्यो में सदैव अग्रणी रहता है. पूरे जिले में बाड़ी से सबसे ज्यादा ब्लड डोनेट होते हैं. समाज सेवा में कम्पनी परिवार हमेशा ही आगे रहता है. इसी समाज के डॉ. सुरेश मंगल की ओर से दी जाने वाली नि:शुल्क सेवा इस शहर के लिए वरदान साबित होगी. कमाई के साथ लोगो की सेवा भी आवश्यक है. जो लोग सेवा करते है, उन पर ईश्वर की कृपा रहती है. बाड़ी के लोगों के लिए में सदैव तत्पर हूं.

यह भी पढ़ें- परोपकार! जयपुर को सर्द रातों से बचाने ज्योतिषाचार्य 1 माह तक बांटेंगे कंबल

जिला अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंघल ने कहा कि जन सेवा में ही नारायण सेवा है. बाड़ी समाज के युवा सदैव सामाजिक कार्यो में आगे रहते हैं. विशिष्ट अतिथि बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रवि पचौरी ने कहा कि कम्पनी परिवार द्वारा आयोजित किया गया यह शिविर बहुत ही सराहनीय है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने कहा कि जिला अंधता निवारण समिति काफी सराहनीय कार्य कर रही है. शिविर के मीडिया प्रभारी विष्णु महेरे ने बताया कि नेत्र शिविर में 450 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ. जिनमें से डॉक्टर्स की टीम ने 184 मरीजों की जांच करके मोतियाबिंद और लेंस प्रत्यारोपण हेतु चयनित किया. जिनका ऑपरेशन किया जाएगा

धौलपुर. जिला अंधता निवारण समिति और रतन ज्योति चेरिटेबल फाउंडेशन के माध्यम से किया गया. जिसमें 450 मरीजो में से 184 मरीजो का मोतियाबिंद व लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा. यह शिविर स्वर्गीय रामनिवास गर्ग कंपनी परिवार की द्वितीय पुण्य स्मृति के अवसर पर लगाया जा रहा है.

धौलपुर में लगा नेत्र परीक्षण और नेत्र प्रत्यारोपण शिविर

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि यह मौसम आखों के ऑपरेशन के लिये सर्वश्रेष्ठ है. अग्रवाल समाज सामाजिक कार्यो में सदैव अग्रणी रहता है. पूरे जिले में बाड़ी से सबसे ज्यादा ब्लड डोनेट होते हैं. समाज सेवा में कम्पनी परिवार हमेशा ही आगे रहता है. इसी समाज के डॉ. सुरेश मंगल की ओर से दी जाने वाली नि:शुल्क सेवा इस शहर के लिए वरदान साबित होगी. कमाई के साथ लोगो की सेवा भी आवश्यक है. जो लोग सेवा करते है, उन पर ईश्वर की कृपा रहती है. बाड़ी के लोगों के लिए में सदैव तत्पर हूं.

यह भी पढ़ें- परोपकार! जयपुर को सर्द रातों से बचाने ज्योतिषाचार्य 1 माह तक बांटेंगे कंबल

जिला अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंघल ने कहा कि जन सेवा में ही नारायण सेवा है. बाड़ी समाज के युवा सदैव सामाजिक कार्यो में आगे रहते हैं. विशिष्ट अतिथि बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रवि पचौरी ने कहा कि कम्पनी परिवार द्वारा आयोजित किया गया यह शिविर बहुत ही सराहनीय है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने कहा कि जिला अंधता निवारण समिति काफी सराहनीय कार्य कर रही है. शिविर के मीडिया प्रभारी विष्णु महेरे ने बताया कि नेत्र शिविर में 450 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ. जिनमें से डॉक्टर्स की टीम ने 184 मरीजों की जांच करके मोतियाबिंद और लेंस प्रत्यारोपण हेतु चयनित किया. जिनका ऑपरेशन किया जाएगा

Intro:धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड पर शहर की स्थानीय सत्यनारायण धर्मशाला में जनचेतना समिति व अपना घर सेवा समिति के तत्वाधान में विशाल नेत्र परीक्षण एवं लेंस प्रत्यारोपण जांच शिविर का आयोजन जिला अंधता निवारण समिति व रतन ज्योति चेरिटेबल फाउंडेशन के माध्यम से किया गया। जिसमें 450 मरीजो में से 184 मरीजो का मोतियाबिंद व लेंस प्रत्यारोपण किया जावेगा।Body:स्वर्गीय रामनिवास गर्ग कंपनी परिवार की द्वितीय पुण्य स्मृति के अवसर पर आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि- यह मौसम आखों के ऑपरेशन के लिये सर्वश्रेष्ठ है। अग्रवाल समाज सामाजिक कार्यो में सदैव अग्रणी रहता है। पूरे जिले में बाड़ी से सबसे ज्यादा ब्लड डोनेट होते है। समाज सेवा में कम्पनी परिवार हमेशा ही आगे रहता है। इसी समाज के डॉ सुरेश मंगल द्वारा दी जाने वाली नि:शुल्क सेवा इस शहर के लिये वरदान साबित होगी। कमाई के साथ लोगो की सेवा भी आवश्यक है। जो लोग सेवा करते है,उन पर ईश्वर की कृपा रहती है। बाड़ी के लोगों के लिये में सदैव तत्पर हूँ। 
वही जिला अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंघल ने कहा कि- नर सेवा ही नारायण सेवा है। बाड़ी समाज के युवा सदैव सामाजिक कार्यो में आगे रहते है। ऐसे सामाजिक कार्यो से हम लोग सदैव लोगो की सेवा करते रहेंगे। 
वही विशिष्ट अतिथि बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रवि पचौरी ने कहा कि- कम्पनी परिवार द्वारा आयोजित किया गया यह शिविर बहुत ही सराहनीय है। आर्थिक रूप से आंखों के ऑपरेशन के लिये जो लोग समर्थ नही है,उनको इस शिविर का लाभ मिलेगा। असमर्थ लोगो को ऐसे समाज सेवी संस्थाओं के टच में रहना चाहिये। जिससे वह अपने परिवार व गांव के साथ क्षेत्र के लोगों का भला कर सके। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोपाल गोयल ने कहा कि- जिला अंधता निवारण समिति काफी सराहनीय कार्य कर रही है। एवं हमने रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर से एक गठजोड़ किया है। जिसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जा सकेंगे। सुनील गर्ग कंपनी परिवार द्वारा एक बड़े नेत्र शिविर का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय कदम है। 
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एसडीएम ब्रजेश मंगल,आचार्य गोविंद मीणा,समाजसेवी बत्तीलाल गर्ग ने अपने विचार प्रकट कर ऐसे आयोजनों से सभी को प्रेरणा लेने के लिये कहा।  
Byte-1 समाजसेवी सुनील गर्ग (शिविर कार्यक्रम संयोजक बाड़ी)।Conclusion:वही शिविर के मीडिया प्रभारी विष्णु महेरे ने बताया कि- नेत्र शिविर में 450 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ। जिनमें से डॉक्टर्स की टीम ने 184 मरीजों की जांच करके मोतियाबिंद व लेंस प्रत्यारोपण हेतु चयनित किया। जिनका ऑपरेशन किया जाएगा। कार्यक्रम में अपना घर सेवा समिति जन चेतना समिति के समस्त सदस्यों ने भाग लिया एवं शिविर को सफल बनाया। 
इस मौके पर अपना घर सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज मोदी,जन चेतना समिति के अध्यक्ष अशोक बंसल,विनोद गोयल,ज्ञानसिंह परमार,हरीबाबू गौड,
भगवान दास गर्ग, राजेश शर्मा, राधेश्याम मंगल,
बांकेलाल गर्ग,दिनेश बागथरिया,विष्णु सर्राफ,
प्रदीप बंसल सहित शहर केेे गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
बाड़ी(धौलपुर)से राजकुमार शर्मा के साथ ईटीवी भारत की रिपोर्ट-9079671539
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.