ETV Bharat / state

अवैध शराब पर आबकारी विभाग की कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब बरामद - आबकारी टीम की कार्रवाई

धौलपुर में आबकारी विभाग की टीम ने छापा मार कर अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने हरियाणा निर्मित भारी मात्रा में शराब बरामद की है. साथ ही शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं.

Illegal Liquor in Dholpur, धौलपुर न्यूज
अवैध शराब पर आबकारी विभाग की कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 11:05 PM IST

धौलपुर. जिले की आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए राजाखेड़ा थाना इलाके के गांव अच्छेलाल का पुरा में रिहायशी मकान में अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. आबकारी की टीम ने मौके से हरियाणा निर्मित और देसी शराब के करीब 1500 पव्वे के साथ भारी तादाद में शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.

अवैध शराब पर आबकारी विभाग की कार्रवाई

सहायक आबकारी अधिकारी राणा प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव अच्छेलाल का पुरा में पिछले लंबे समय से अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है. इस पर आबकारी विभाग ने स्पेशल टीम गठित कर शराब के कारखाने का भौतिक सत्यापन कराया. जिसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार को गांव पहुंचकर शराब की फैक्ट्री पर छापा मारा. जहां से आबकारी विभाग ने हरियाणा निर्मित और देसी शराब के करीब 15 सौ बरामद किए. उसके अलावा दूध के टैंक में से लगभग 75 लीटर स्प्रिट भी बरामद की है.

वहीं पुलिस ने देसी मदिरा के खाली पब्बे भी बरामद किए हैं. शराब बनाने के अन्य उपकरणों को भी आबकारी विभाग ने कब्जे में लिया है. आबकारी विभाग की कार्रवाई देख शराब माफिया मौके से चकमा देकर फरार हो गए. आबकारी विभाग द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है.

पढ़ें- जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में उड़ी कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां

सहायक आबकारी अधिकारी राणा ने कहा कि शराब माफियाओं की धरपकड़ के लिए विभाग की तरफ से अभियान लगातार जारी रहेगा. फरार शराब माफियाओं को टीम में चिन्हित कर लिया गया है. जिन्हें टीम गठित कर शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

धौलपुर. जिले की आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए राजाखेड़ा थाना इलाके के गांव अच्छेलाल का पुरा में रिहायशी मकान में अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. आबकारी की टीम ने मौके से हरियाणा निर्मित और देसी शराब के करीब 1500 पव्वे के साथ भारी तादाद में शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.

अवैध शराब पर आबकारी विभाग की कार्रवाई

सहायक आबकारी अधिकारी राणा प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव अच्छेलाल का पुरा में पिछले लंबे समय से अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है. इस पर आबकारी विभाग ने स्पेशल टीम गठित कर शराब के कारखाने का भौतिक सत्यापन कराया. जिसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार को गांव पहुंचकर शराब की फैक्ट्री पर छापा मारा. जहां से आबकारी विभाग ने हरियाणा निर्मित और देसी शराब के करीब 15 सौ बरामद किए. उसके अलावा दूध के टैंक में से लगभग 75 लीटर स्प्रिट भी बरामद की है.

वहीं पुलिस ने देसी मदिरा के खाली पब्बे भी बरामद किए हैं. शराब बनाने के अन्य उपकरणों को भी आबकारी विभाग ने कब्जे में लिया है. आबकारी विभाग की कार्रवाई देख शराब माफिया मौके से चकमा देकर फरार हो गए. आबकारी विभाग द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है.

पढ़ें- जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में उड़ी कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां

सहायक आबकारी अधिकारी राणा ने कहा कि शराब माफियाओं की धरपकड़ के लिए विभाग की तरफ से अभियान लगातार जारी रहेगा. फरार शराब माफियाओं को टीम में चिन्हित कर लिया गया है. जिन्हें टीम गठित कर शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.