धौलपुर. जिले की आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर राजाखेड़ा थाना इलाके के गांव गढ़ी करीलपुर में अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. मौके पर आबकारी विभाग ने भारी तादाद में शराब बनाने के उपकरण के साथ शराब की सील पैकिंग एवं ब्रांड बरामद की है. कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी विभाग ने पूछताछ शुरू कर दी है.
आबकारी विभाग के निरीक्षक ने बताया जिले में शराब माफियाओं की धरपकड़ के लिए राज्य सरकार के निर्देश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. देसी एवं अवैध शराब की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग जिला प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग से लगातार कार्रवाई कर शराब माफियाओं को पकड़ने की कोशिश कर रहा है. शनिवार को आबकारी विभाग को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि राजाखेड़ा थाना इलाके के गांव गढ़ी करीमपुर में अनाधिकृत तरीके से अवैध शराब का कारोबार संचालित किया जा रहा है. शराब कारोबार में माफियाओं द्वारा देसी शराब अलग अलग ब्रांड की तैयार की जा रही है.
पढ़ें- पाइपलाइन से तेल चोरी करते थे, तरीका इतना शातिर कि चौंक जाएंगे...11 लोग गिरफ्तार
उन्होंने बताया मुखबिर की सूचना पर मामले का भौतिक सत्यापन कराया. जिसमें मामला सही पाया गया. आबकारी विभाग की टीम ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर गांव करीमपुर में अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ कर दिया. उन्होंने बताया कि मौके से आबकारी विभाग की टीम ने 40 लीटर स्प्रिट, करीब 300 खाली शराब के पव्वे, दो हजार से अधिक देसी ब्रांड शराब की सील पैकिंग के साथ करीब डेढ़ हजार ढक्कनों को बरामद किया है. मौके से आबकारी विभाग ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया पिछले लंबे समय से गांव में अवैध शराब का कारोबार संचालित किया जा रहा था. भारी तादाद में शराब के उपकरण एवं मशीन बरामद कर आबकारी विभाग ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि आरोपी से शराब सप्लाई के ठिकानों की जानकारी हासिल की जा रही है.