ETV Bharat / state

Excise department action: आबकारी विभाग ने 10000 लीटर हथकढ़ शराब किया बरामद, 2000 लीटर वॉश नष्ट

धौलपुर में आबकारी विभाग ने शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में विभाग ने 10 हजार लीटर हथकढ़ शराब जब्त करते हुए 2000 लीटर वॉश नष्ट किया है.

Excise department action in Dholpur
धौलपुर में आबकारी विभाग की कार्रवाई
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 13, 2023, 4:16 PM IST

धौलपुर. विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. चुनाव में अवैध शराब पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने को लेकर आबकारी विभाग की ओर से कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार सुबह जिला आबकारी विभाग ने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 हजार लीटर हथकढ़ शराब बरामद किया है. साथ ही 2000 लीटर वॉश नष्ट किया है.

आदर्श नगर में की गई कार्रवाई : आबकारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. विभाग को सूचना मिली थी कि आदर्श नगर पचगांव में कुछ लोगों की ओर से अवैध तरीके से हथकढ़ शराब बनाई जा रही है. इस पर आबकारी सीआई नीरज शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मौके के लिए रवाना किया गया. आदर्श नगर में भट्टियों पर हथकढ़ शराब का निर्माण किया जा रहा था. मौके पर पहुंची आबकारी विभाग की टीम ने 2 भट्टियों को तोड़ते हुए करीब 10 हजार लीटर हथकढ़ शराब को मौके से बरामद किया है. वहीं करीब 2000 लीटर वॉश को भी नष्ट किया है.

पढ़ें : Rajasthan Crime News : चुनाव में अवैध शराब, हथियार और मादक पदार्थ की तस्करी पर खाकी की नजर, यह है खास प्लान

मौके से फरार हो गए आरोपी : आबकारी विभाग ने शराब निर्माण के मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है. विभाग की ओर से कार्रवाई की भनक लगते ही अवैध शराब का निर्माण कर रहे आरोपी मौके से फरार हो गए. आबकारी निरीक्षक ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि शराब माफियाओं की आबकारी विभाग एवं पुलिस ने पहचान कर ली है. आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

धौलपुर. विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. चुनाव में अवैध शराब पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने को लेकर आबकारी विभाग की ओर से कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार सुबह जिला आबकारी विभाग ने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 हजार लीटर हथकढ़ शराब बरामद किया है. साथ ही 2000 लीटर वॉश नष्ट किया है.

आदर्श नगर में की गई कार्रवाई : आबकारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. विभाग को सूचना मिली थी कि आदर्श नगर पचगांव में कुछ लोगों की ओर से अवैध तरीके से हथकढ़ शराब बनाई जा रही है. इस पर आबकारी सीआई नीरज शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मौके के लिए रवाना किया गया. आदर्श नगर में भट्टियों पर हथकढ़ शराब का निर्माण किया जा रहा था. मौके पर पहुंची आबकारी विभाग की टीम ने 2 भट्टियों को तोड़ते हुए करीब 10 हजार लीटर हथकढ़ शराब को मौके से बरामद किया है. वहीं करीब 2000 लीटर वॉश को भी नष्ट किया है.

पढ़ें : Rajasthan Crime News : चुनाव में अवैध शराब, हथियार और मादक पदार्थ की तस्करी पर खाकी की नजर, यह है खास प्लान

मौके से फरार हो गए आरोपी : आबकारी विभाग ने शराब निर्माण के मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है. विभाग की ओर से कार्रवाई की भनक लगते ही अवैध शराब का निर्माण कर रहे आरोपी मौके से फरार हो गए. आबकारी निरीक्षक ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि शराब माफियाओं की आबकारी विभाग एवं पुलिस ने पहचान कर ली है. आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.