ETV Bharat / state

धौलपुर: सार्वजनिक पोखर से अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल - action on encroachment in Dholpur

धौलपुर में बुधवार को सार्वजनिक पोखर पर हो रहे अवैध कब्जे को हटाने गई पुलिस टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया. अतिक्रमणकारियों ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौच के बाद उनपर पथराव कर दिया. हमले में 3 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल पुलिसकर्मियों को सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है.

धौलपुर की ताजा हिंदी खबरें, Police attack in Dhaulpur, लेबुड़ा पुरा पुलिस चौकी
धौलपुर में अतिक्रमण पर कार्रवाई करने गए पुसिसकर्मियों पर अतिक्रमणकारियों ने किया हमला
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 5:19 PM IST

धौलपुर. जिले के बसेड़ी थाना इलाके की लेबुड़ा पुरा चौकी के गांव कुनकुटा में सार्वजनिक पोखर पर अतिक्रमण रोकने गए पुलिस कर्मियों से अतिक्रमणकारियों का विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि अतिक्रमणकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. घटना में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए सैंपऊ राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया. एक पुलिसकर्मी के सिर में गंभीर चोटें बताई जा रही हैं.

धौलपुर में अतिक्रमण पर कार्रवाई करने गए पुसिसकर्मियों पर अतिक्रमणकारियों ने किया हमला

पुलिसकर्मियों ने बसेड़ी थाना पुलिस के समक्ष राजकाज में बाधा डालने और हमले के लेकर मुकदमा नामजद आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया है. पुलिस ने घायल साथियों का मेडिकल करा कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

लेबुड़ा पुरा पुलिस चौकी के इंचार्ज विजेंद्र सिंह ने बताया कि थाना इलाके की ग्राम पंचायत कुनकुटा में सार्वजनिक पोखर पर अतिक्रमण करने की सूचना सरपंच पति बबलू की ओर से दी गई थी. शिकायत पर पुलिस चौकी से टीम गठित कर मौके पर भेजी गई थी. गांव के करीब 1 दर्जन से अधिक लोगों की ओर से ट्रैक्टर ट्रॉली से सार्वजनिक पोखर पर मिट्टी डालकर समतल किया जा रहा था. पुलिस टीम ने पोखर पर अतिक्रमण कर रहे लोगों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता और गाली-गलौच शुरू कर दिया.

इसके बाद विवाद बढ़ा तो आरोपियों के साथी मकानों की छत पर चढ़ गए. एक दर्जन से अधिक लोगों ने छत पर चढ़कर पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. जिसपर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आरोपियों की ओर से पुलिसकर्मियों पर मिट्टी डाल रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से रौंदने का भी प्रयास किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने खेतों में भागकर जान बचाई. करीब आधे घंटे तक उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर पथराव किया. आरोपियों की ओर से किए गए पथराव में कांस्टेबल हरभान सिंह, ताराचंद और राजेश घायल हो गए.

पढ़ें- गहलोत सरकार के 2 साल: मंत्री ममता भूपेश और भजन लाल जाटव ने धौलपुर में किया सरकार के कामों का बखान

घायल तीनों पुलिसकर्मियों को पुलिस ने सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. जहां पुलिसकर्मी हरभान सिंह को गंभीर चोटें आईं हैं. पुलिस ने जगदीश, शेरू, गोपाल, बनवारी, मनीष, रवी समेत एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा और हमले का अभियोग दर्ज कराया है. बसेड़ी थाना पुलिस ने घायल तीनों पुलिस कर्मियों का मेडिकल करा दिया है. पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

धौलपुर. जिले के बसेड़ी थाना इलाके की लेबुड़ा पुरा चौकी के गांव कुनकुटा में सार्वजनिक पोखर पर अतिक्रमण रोकने गए पुलिस कर्मियों से अतिक्रमणकारियों का विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि अतिक्रमणकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. घटना में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए सैंपऊ राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया. एक पुलिसकर्मी के सिर में गंभीर चोटें बताई जा रही हैं.

धौलपुर में अतिक्रमण पर कार्रवाई करने गए पुसिसकर्मियों पर अतिक्रमणकारियों ने किया हमला

पुलिसकर्मियों ने बसेड़ी थाना पुलिस के समक्ष राजकाज में बाधा डालने और हमले के लेकर मुकदमा नामजद आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया है. पुलिस ने घायल साथियों का मेडिकल करा कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

लेबुड़ा पुरा पुलिस चौकी के इंचार्ज विजेंद्र सिंह ने बताया कि थाना इलाके की ग्राम पंचायत कुनकुटा में सार्वजनिक पोखर पर अतिक्रमण करने की सूचना सरपंच पति बबलू की ओर से दी गई थी. शिकायत पर पुलिस चौकी से टीम गठित कर मौके पर भेजी गई थी. गांव के करीब 1 दर्जन से अधिक लोगों की ओर से ट्रैक्टर ट्रॉली से सार्वजनिक पोखर पर मिट्टी डालकर समतल किया जा रहा था. पुलिस टीम ने पोखर पर अतिक्रमण कर रहे लोगों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता और गाली-गलौच शुरू कर दिया.

इसके बाद विवाद बढ़ा तो आरोपियों के साथी मकानों की छत पर चढ़ गए. एक दर्जन से अधिक लोगों ने छत पर चढ़कर पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. जिसपर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आरोपियों की ओर से पुलिसकर्मियों पर मिट्टी डाल रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से रौंदने का भी प्रयास किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने खेतों में भागकर जान बचाई. करीब आधे घंटे तक उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर पथराव किया. आरोपियों की ओर से किए गए पथराव में कांस्टेबल हरभान सिंह, ताराचंद और राजेश घायल हो गए.

पढ़ें- गहलोत सरकार के 2 साल: मंत्री ममता भूपेश और भजन लाल जाटव ने धौलपुर में किया सरकार के कामों का बखान

घायल तीनों पुलिसकर्मियों को पुलिस ने सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. जहां पुलिसकर्मी हरभान सिंह को गंभीर चोटें आईं हैं. पुलिस ने जगदीश, शेरू, गोपाल, बनवारी, मनीष, रवी समेत एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा और हमले का अभियोग दर्ज कराया है. बसेड़ी थाना पुलिस ने घायल तीनों पुलिस कर्मियों का मेडिकल करा दिया है. पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.