धौलपुर. सवा लाख रुपए के इनामी डकैत केशव गुर्जर और पुलिस के बीच धौलपुर में देर रात मुठभेड़ हो गई. पुलिस की फायरिंग में केशव गुर्जर के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डकैत केशव गुर्जर तीन राज्यों की पुलिस का वांटेड है. वह राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ था.
पढ़ें: डकैत केशव गुर्जर को पकड़ने को डांग में पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, नहीं मिला कोई सुराग
40 मामलों में पुलिस कर रही थी तलाश: एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अपहरण फिरौती और हत्या के प्रयास समेत 40 मामलों में कुख्यात डकैत केशव गुर्जर की पुलिस को तलाश थी. राजस्थान के टॉप 10 बदमाशों की सूची में केशव गुर्जर शामिल है. उन्होंने कहा कि रविवार को चंबल के बीहड़ों में उसके होने की सूचना मिली. सूचना पर एसपी धर्मेंद्र सिंह के साथ कोबरा की टीम सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र के सोहन बाबा के मंदिर के पास पहुंची. सुबह 5 बजे से लगातार सर्चिंग के बाद पुलिस को डकैत केशव गुर्जर दिखा. उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर डकैत केशव गुर्जर ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की फायरिंग में केशव गुर्जर के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया.
पढ़ें: डकैत केशव गुर्जर गैंग की पुलिस से मुठभेड़, चली 66 राउंड चली गोलियां, चकमा देकर फरार हुई गैंग
अस्पताल बना पुलिस छावनी: एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि डकैत के पैर में गोली लगने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, डकैत केशव गुर्जर को गोली लगने की खबर मिलते ही सीओ सिटी सुरेश सांखला के साथ निहाल गंज प्रभारी विजय मीणा जिला अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर किया गया है. डकैत केशव गुर्जर का इलाज पीएमओ समर वीर सिंह के नेतृत्व वाली डॉक्टर्स की टीम कर रही है.