ETV Bharat / state

धौलपुर में बिजली चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 3.50 लाख का लगाया जुर्माना - बिजली चोरी

धौलपुर में विद्युत निगम की टीम ने शुक्रवार को बिजली चोरों के खिलाफ धड़ाधड़ कार्रवाई करते हुए अनाधिकृत तरीके से संचालित बिजली कनेक्शनों को पकड़ा है. 15 आरोपियों के खिलाफ बीसीआर भरकर करीब 3 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. साथ ही विद्युत निगम ने आरोपियों के खिलाफ जुर्माना राशि वसूल करने के लिए नोटिस जारी कर दिए हैं.

Dholpur news, Electric Corporation, Electric thieves
धौलपुर में बिजली चोरों के खिलाफ निगम की टीम सख्त
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 12:52 PM IST

धौलपुर. विद्युत निगम की टीम ने शुक्रवार को बिजली चोरों के खिलाफ धड़ाधड़ कार्रवाई करते हुए अनाधिकृत तरीके से संचालित बिजली कनेक्शनों को पकड़ा है. 15 आरोपियों के खिलाफ बीसीआर भरकर करीब 3 लाख 50 हजार का जुर्माना लगाया है. विद्युत निगम की टीम द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. सुबह के समय निगम के अलग-अलग दलों द्वारा कार्रवाई की गई है. विद्युत निगम ने आरोपियों के खिलाफ जुर्माना राशि वसूल करने के लिए नोटिस जारी कर दिए हैं. 7 दिन के अंतर्गत आरोपियों ने राशि को नहीं जमाया तो बिजली थाने के अंतर्गत मामला दर्ज कराया जाएगा.

धौलपुर में बिजली चोरों के खिलाफ निगम की टीम सख्त

विद्युत निगम के एक्सईएन विष्णु दत्त लोधा ने बताया कि जयपुर विद्युत निगम के आदेशानुसार बिजली चोरों के खिलाफ धरपकड़ अभियान की शुरुआत की गई है. पिछले जून माह के अंतर्गत अभियान का आगाज किया गया था. विद्युत निगम की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था, जिन्होंने बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई की है. पिछले माह के दौरान विद्युत निगम की टीमों ने 650 से अधिक विद्युत चोरों को पकड़ा है, जिनसे 1 करोड़ 23 लाख से अधिक का जुर्माना बसूल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर में बालश्रम के खिलाफ कार्रवाई, 24 बालश्रमिक मुक्त, 5 मेट गिरफ्तार

एक्सईएन के नेतृत्व में शुक्रवार को जिले के एक दर्जन से अधिक गांव में 15 विद्युत चोरों को पकड़ा है. विद्युत निगम की टीम ने गांव बारा, रतनपुर, करीमपुर, जगीरपुरा, गुर्जा, गुर्जर करीमपुर आदि एक दर्जन गांवों में 15 बिजली चोरों के खिलाफ बीसीआर भरी है. विभाग की तरफ से 7 दिन के अंतर्गत राशि जमा करने के नोटिस जारी कर दिए हैं. आरोपियों के खिलाफ 3 लाख 50 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया गया है. निश्चित अवधि के दौरान बिजली चोरों ने राशि को जमा नहीं कराया तो बिजली थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. कार्रवाई के दौरान विद्युत विभाग की टीम ने भारी तादाद में विद्युत तार बिजली के उपकरण और ट्रांसफार्मर को जब्त किया है.

धौलपुर. विद्युत निगम की टीम ने शुक्रवार को बिजली चोरों के खिलाफ धड़ाधड़ कार्रवाई करते हुए अनाधिकृत तरीके से संचालित बिजली कनेक्शनों को पकड़ा है. 15 आरोपियों के खिलाफ बीसीआर भरकर करीब 3 लाख 50 हजार का जुर्माना लगाया है. विद्युत निगम की टीम द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. सुबह के समय निगम के अलग-अलग दलों द्वारा कार्रवाई की गई है. विद्युत निगम ने आरोपियों के खिलाफ जुर्माना राशि वसूल करने के लिए नोटिस जारी कर दिए हैं. 7 दिन के अंतर्गत आरोपियों ने राशि को नहीं जमाया तो बिजली थाने के अंतर्गत मामला दर्ज कराया जाएगा.

धौलपुर में बिजली चोरों के खिलाफ निगम की टीम सख्त

विद्युत निगम के एक्सईएन विष्णु दत्त लोधा ने बताया कि जयपुर विद्युत निगम के आदेशानुसार बिजली चोरों के खिलाफ धरपकड़ अभियान की शुरुआत की गई है. पिछले जून माह के अंतर्गत अभियान का आगाज किया गया था. विद्युत निगम की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था, जिन्होंने बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई की है. पिछले माह के दौरान विद्युत निगम की टीमों ने 650 से अधिक विद्युत चोरों को पकड़ा है, जिनसे 1 करोड़ 23 लाख से अधिक का जुर्माना बसूल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर में बालश्रम के खिलाफ कार्रवाई, 24 बालश्रमिक मुक्त, 5 मेट गिरफ्तार

एक्सईएन के नेतृत्व में शुक्रवार को जिले के एक दर्जन से अधिक गांव में 15 विद्युत चोरों को पकड़ा है. विद्युत निगम की टीम ने गांव बारा, रतनपुर, करीमपुर, जगीरपुरा, गुर्जा, गुर्जर करीमपुर आदि एक दर्जन गांवों में 15 बिजली चोरों के खिलाफ बीसीआर भरी है. विभाग की तरफ से 7 दिन के अंतर्गत राशि जमा करने के नोटिस जारी कर दिए हैं. आरोपियों के खिलाफ 3 लाख 50 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया गया है. निश्चित अवधि के दौरान बिजली चोरों ने राशि को जमा नहीं कराया तो बिजली थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. कार्रवाई के दौरान विद्युत विभाग की टीम ने भारी तादाद में विद्युत तार बिजली के उपकरण और ट्रांसफार्मर को जब्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.