ETV Bharat / state

धौलपुर : UP निवासी बुजुर्ग दंपती ने पारिवारिक कलह के चलते चंबल नदी में लगाई छलांग, महिला की मौत - बुजुर्ग दंपत्ति

जिले में एक बुजुर्ग दंपती ने पारिवारिक कलह के चलते चंबल नदी में छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद लोगों ने बुजुर्ग व्यक्ति को तो बचा लिया लेकिन महिला की मौत हो गई.

धौलपुर की खबर,  Dholpur News , Suicide , Rajasthan News
बुजुर्ग दम्पति ने चंबल नदी में लगाई छलांग
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 2:14 PM IST

धौलपुर. जिले में पारिवारिक कलह के चलते बुजुर्ग दंपती ने आत्महत्या के लिए चंबल नदी में छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद लोगों ने नाव की मदद से बुजुर्ग व्यक्ति को तो बचा लिया. लेकिन बुजुर्ग महिला की पानी में डूबने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग महिला के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं बुजुर्ग व्यक्ति की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करावाया.

बुजुर्ग दम्पति ने चंबल नदी में लगाई छलांग
जानकारी के अनुसार सुबह 7:00 बजे आगरा जिले के सैया थाना इलाके के सोरा गांव निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग रघुवीर अपनी 75 वर्षीय पत्नी को साथ लेकर चंबल नदी पर पहुंच गए. चंबल नदी के राजघाट पर बुजुर्ग दंपती ने नदी के गहरे पानी में छलांग लगा दी. पानी में डूबता हुआ देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने नाव की मदद से दोनों को निकालने का प्रयास किया. स्थानीय मल्लाओं ने बुजुर्ग रघुवीर को तो जीवित निकाल लिया लेकिन बुजुर्ग की पत्नी की पानी में डूबने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई.

पढें: कोरोना से संक्रमित 63 वर्षीय शख्स ने अस्पताल में की आत्महत्या

घटना के बाद पुलिस ने बुजुर्ग दम्पती के परिजनों को अवगत करा दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग दंपत्ति ने पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या करने का प्रयास किया था. जिसमें बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, वहीं बुजुर्ग की हालत नाजुक बताई जा रही है. मामले पर पुलिस ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव सुपुर्द किया जाएगा. फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

धौलपुर. जिले में पारिवारिक कलह के चलते बुजुर्ग दंपती ने आत्महत्या के लिए चंबल नदी में छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद लोगों ने नाव की मदद से बुजुर्ग व्यक्ति को तो बचा लिया. लेकिन बुजुर्ग महिला की पानी में डूबने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग महिला के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं बुजुर्ग व्यक्ति की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करावाया.

बुजुर्ग दम्पति ने चंबल नदी में लगाई छलांग
जानकारी के अनुसार सुबह 7:00 बजे आगरा जिले के सैया थाना इलाके के सोरा गांव निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग रघुवीर अपनी 75 वर्षीय पत्नी को साथ लेकर चंबल नदी पर पहुंच गए. चंबल नदी के राजघाट पर बुजुर्ग दंपती ने नदी के गहरे पानी में छलांग लगा दी. पानी में डूबता हुआ देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने नाव की मदद से दोनों को निकालने का प्रयास किया. स्थानीय मल्लाओं ने बुजुर्ग रघुवीर को तो जीवित निकाल लिया लेकिन बुजुर्ग की पत्नी की पानी में डूबने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई.

पढें: कोरोना से संक्रमित 63 वर्षीय शख्स ने अस्पताल में की आत्महत्या

घटना के बाद पुलिस ने बुजुर्ग दम्पती के परिजनों को अवगत करा दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग दंपत्ति ने पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या करने का प्रयास किया था. जिसमें बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, वहीं बुजुर्ग की हालत नाजुक बताई जा रही है. मामले पर पुलिस ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव सुपुर्द किया जाएगा. फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.