धौलपुर. जिले में शनिवार को ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार बड़े सांप्रदायिक सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाया गया. मुस्लिम समाज के लोगों ने घरों में रहकर ही खुदा की इबादत की है. शहर की प्रतिष्ठित ईदगाह एवं जामा मस्जिद में केवल 5 लोगों ने रस्म के तौर पर नमाज अदा की. इस दौरान सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया.
पढ़ें: राजस्थान सियासी संग्रामः शनिवार को जैसलमेर से जयपुर के लिए रवाना होंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
वहीं, जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों एवं छोटे कस्बों में मस्जिदों में नमाज अदा नहीं की गई. मुस्लिम समाज के लोगों ने घरों में रहकर ही नमाज अदा की. मुस्लिम समाज के लोगों ने कोरोना संक्रमण को खत्म करने की भी दुआ की है. इस त्योहार को सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाकर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी गई. बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने इस त्योहार को दिल से मनाया है.
पढ़ें: Corona Update : प्रदेश में कोरोना के 563 नए पॉजिटिव केस...आंकड़ा पहुंचा 42, 646...अबतक 690 की मौत
शहर काजी मतीन खान ने बताया कि मौजूदा वक्त में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में दिनों-दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मुस्लिम समाज के लोगों ने सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक इस त्योहार को मनाया है. मुस्लिम समाज के लोगों ने खुदा से दुआ की है कि कोरोना संक्रमण से देश और विश्व को निजात दिलाएं. उसके अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए भी दुआ की है कि वो इस संकट की घड़ी में जनता की भरपूर सेवा करें.