राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे के वार्ड नंबर 30 रोहाई मोहल्ले में जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण लोगों के घरों में नलों से बदबूदार गंदा पानी आ रहा है. जिससे मोहल्ले वासी इसी गंदे बदबूदार पानी को पीने के लिए मजबूर हो रहे हैं.
लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार सम्बन्धित विभाग को समस्या से अवगत कराया है लेकिन विभाग की अनदेखी के कारण समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. वहीं जलदाय विभाग की अनदेखी के कारण गुस्साए लोगों ने मंगलवार को बड़ी संख्या में राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार मंगल के कार्यालय पर पहुंचकर उन्हें समस्या से अवगत कराया.
पढ़ें: धौलपुर में राजस्व वसूली कर लौट रहे पटवारी पर हमला, 30 हजार राजस्व की वसूली और मोबाइल छीना
लोगों ने नलों से आ रहे बदबूदार गंदे पानी को बोतल में भरकर उपखंड अधिकारी को दिखाया. जिसके बाद उपखंड अधिकारी ने तुरंत ही जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता को फोन कर संबंधित समस्या के निराकरण के निर्देश दिए हैं.
अवैध कनेक्शन और लाइन में बनी लीकेज से मिले निजात तो बने बात..
लोगों ने बताया कि जलदाय विभाग की लापरवाही और अनदेखी के कारण मोहल्ले में बिछी पाइप लाइन में अवैध कनेक्शनों की भरमार है. साथ ही पाइप लाइन में जगह-जगह लीकेज भी बनी हुई है. इन लीकेजों से नालियों का गंदा पानी पाइप लाइन में प्रवेश कर जाता है. जिसके कारण वार्डवासी यही गंदा बदबूदार पानी पीने के लिए मजबूर हो रहे हैं. वहीं गंदा बदबूदार पानी पीने से लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. जिससे कई गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है.