धौलपुर. जिले के बाड़ी शहर के गुम्मट मोहल्ले में मंगलवार देर रात 12 बजे के आस-पास करीब एक दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने एक बोलेरों चालक के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया.
जानकारी के अनुसार लुटेरों ने हथियारों की नोक पर बोलेरों चालक के साथ मारपीट कर 4 हजार से अधिक की नकदी लूटकर फरार हो गए. बदमाश जाते समय फायरिंग कर दहशत भी फैला गए. इस क्रम में चालक गंभीर रुप से घायल हो गया जिसमें उसे पीठ और सिर पर चोटे आई हैं. घायल बोलेरो चालक को मोहल्ले के लोगों ने बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया. जहां युवक की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रैफर कर दिया. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है.
जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय बाबू पुत्र रोशन खां निवासी अलीगढ़ बोलेरो गाडी से भाड़ा कर धौलपुर से आया था. बाड़ी शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गुम्मट मोहल्ला से चालक गाड़ी को लेकर निकल रहा था. इसी दौरान रात 12 बजे के आस पास एक दर्जन बदमाशों ने गाड़ी को रुकवा लिया. बदमाशों ने चालक के साथ सरियों लाठियों से मारपीट शुरू कर दी. बदमाश चालक से चार हजार दो रुपए की नगदी लूटकर फरार हो गए.
बदमाशों ने फायरिंग कर मोहल्ले में दहशत भी फैलाई. जिससे लोग जाग गए. मोहल्ले के लोगों ने रात में घायल चालक को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चालक के सिर में गंभीर चोट होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रैफर कर दिया. जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में घायल का उपचार किया जा रहा है.