ETV Bharat / state

डीबीसी बैठक में बोले DM : कहा- हम सबका एक ही टास्क हो, हर चेहरे पर मास्क हो - DM in DBC meeting in Dhaulpur

धौलपुर में कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलक्ट्रेट परिसर में बैठक का आयोजन किया गया.

DM Meeting Dhaulpur,  Corona control in Dhaulpur
धौलपुर में कोविड-19 की दूसरी लहर
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 8:10 PM IST

धौलपुर. कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलक्ट्रेट परिसर में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए दर्ज प्रकरणों की निष्पक्षता से जांच कर समय सीमा में निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें.

उन्होंने समिति में दर्ज प्रकरणों की सुनवाई करते हुए उनका मौके पर ही निस्ताण किया और लम्बित प्रकरणों के निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए. जिला जन अभाव अभियोग और सतर्कता समिति की वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक में समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए जन जागरूकता अभियान चलाकर वैक्सीनेशन में तीव्रता लाएं.

उन्होंने कोरोना संक्रमण फैलाव के चलते निगरानी दलों का गठन एवं नियन्त्रण कक्ष की स्थापना के निर्देश दिए. उन्होंने वैक्सीनेशन कार्य में सहयोग हेतु चिकित्सा विभाग आपसी समन्वय बनाकर वैक्सीनेशन कार्य में बढ़ावा देने की कार्रवाई करें. उन्होंने वीडियो कॉनफ्रेंस में सभी जिला स्तरीय एवं उपखंड अधिकारियों से कहा कि वे आमजन से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में अविलम्ब और प्राथमिकता के साथ कार्यवाही करें तथा उनके निस्तारण के संबंध में की गयी कार्यवाही की सूचना को शीघ्रता से भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें.

पढ़ें- धौलपुर : लापरवाह दुकानदार और लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त, कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना में काटे चालान

मेलों उत्सवों के आयोजन रहेंगे प्रतिबन्धित

जिला कलक्टर ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण के चलते सरकारी गाईडलाइन के अनुसार किसी भी प्रकार के धार्मिक उत्सवों, मेलों एवं आयोजन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेंगे. उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शादी समारोह में राज्य सरकार की गाईडलाइन के अनुसार तय सीमा से अधिक व्यक्ति भाग नहीं लें. इस हेतु कड़ाई से पालना किया जाना सुनिश्चित करें.

विशेष कैम्पों का आयोजन

उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के 3 लाख 16 हजार के वैक्सीनेशन के लक्ष्य में से 1 लाख 27 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि बेहतर प्रबन्धन कर प्रतिदिन 15 हजार से अधिक वैक्सीनेशन कराया जाए. तभी 8 से 10 दिन में वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकेगा.

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार वर्मा, धौलपुर उपखण्ड अधिकारी भारती भारद्वाज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिकरवार, आईसीडीएस भूपेश गर्ग, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सियाराम मीणा, एडीपीसी मुकेश गर्ग सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

धौलपुर. कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलक्ट्रेट परिसर में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए दर्ज प्रकरणों की निष्पक्षता से जांच कर समय सीमा में निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें.

उन्होंने समिति में दर्ज प्रकरणों की सुनवाई करते हुए उनका मौके पर ही निस्ताण किया और लम्बित प्रकरणों के निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए. जिला जन अभाव अभियोग और सतर्कता समिति की वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक में समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए जन जागरूकता अभियान चलाकर वैक्सीनेशन में तीव्रता लाएं.

उन्होंने कोरोना संक्रमण फैलाव के चलते निगरानी दलों का गठन एवं नियन्त्रण कक्ष की स्थापना के निर्देश दिए. उन्होंने वैक्सीनेशन कार्य में सहयोग हेतु चिकित्सा विभाग आपसी समन्वय बनाकर वैक्सीनेशन कार्य में बढ़ावा देने की कार्रवाई करें. उन्होंने वीडियो कॉनफ्रेंस में सभी जिला स्तरीय एवं उपखंड अधिकारियों से कहा कि वे आमजन से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में अविलम्ब और प्राथमिकता के साथ कार्यवाही करें तथा उनके निस्तारण के संबंध में की गयी कार्यवाही की सूचना को शीघ्रता से भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें.

पढ़ें- धौलपुर : लापरवाह दुकानदार और लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त, कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना में काटे चालान

मेलों उत्सवों के आयोजन रहेंगे प्रतिबन्धित

जिला कलक्टर ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण के चलते सरकारी गाईडलाइन के अनुसार किसी भी प्रकार के धार्मिक उत्सवों, मेलों एवं आयोजन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेंगे. उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शादी समारोह में राज्य सरकार की गाईडलाइन के अनुसार तय सीमा से अधिक व्यक्ति भाग नहीं लें. इस हेतु कड़ाई से पालना किया जाना सुनिश्चित करें.

विशेष कैम्पों का आयोजन

उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के 3 लाख 16 हजार के वैक्सीनेशन के लक्ष्य में से 1 लाख 27 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि बेहतर प्रबन्धन कर प्रतिदिन 15 हजार से अधिक वैक्सीनेशन कराया जाए. तभी 8 से 10 दिन में वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकेगा.

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार वर्मा, धौलपुर उपखण्ड अधिकारी भारती भारद्वाज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिकरवार, आईसीडीएस भूपेश गर्ग, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सियाराम मीणा, एडीपीसी मुकेश गर्ग सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.