धौलपुर. जिले में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई. बैठक के दौरान कलेक्टर ने अवैध खनन रोकने के लिए रणनीति के तहत अवैध खनन पर अंकुश लगाने, ओवरलोड वाहनों और अवैध वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
बैठक में जिला कलेक्टर ने पुलिस, वन, खनिज, राजस्व और परिवहन विभाग के अधिकारियों को स्टाफ लगाकर सयुंक्त रूप से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि खान विभाग की ओर से 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक 5 गाड़ियों को सीजकर साढ़े 5 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया है. साथ ही परिवहन विभाग द्वारा 2 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया है.
परिवहन विभाग द्वारा ओरवलोड व्यावसायिक वाहनों पर 20 हजार सहित 2 हजार प्रतिटन जुर्माने का प्रावधान है. उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को ओरवलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई करते हुए चालान बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना करने वाले ट्रक मालिकों पर नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए.
एलएनटी, डंपर, ट्रैक्टर और अवैध खनन कार्य में लगे वाहनों का अधिनियम के तहत कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि संयुक्त टीम द्वारा अवैध खनन की वीडियों और फोटोग्राफी की जाए. बिल और रवन्ना की गहनता से जांच करें. अधिक से अधिक निगरानी रखते हुए कार्रवाई करें. जिला कलेक्टर ने अवैध खनन के खिलाफ कार्मिकों की लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई करने की नसीहत दी.
पढ़ेंः तीन दिन की यात्रा पर बीकानेर पहुंचा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का परिवार
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने कहा कि अवैध वाहनों और कर चोरी में लिप्त पाए जाने वाले वाहनों और वाहन मालिकों के विरूद्ध कार्रवाई करें. विभाग वार फोर्स तैनात करें. वाहनों द्वारा टैक्स चोरी हेतु अन्य मार्गों के प्रयोग की संभावना को देखते हुए प्रत्येक डायवर्जन पॉइंट्स पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता मौजूद हैं. बैठक में सहायक कलेक्टर भारती भारद्वाज, एसडीएम धीरेंद्र सिंह, डीएफओ कैलाश चंद मीणा, जिला परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा, तहसीलदार भगवत शरण त्यागी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.