धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड में महिला शिक्षिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दस दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जहां जानकारी मिली है कि जिला पुलिस ने स्कूल जाने वाली बच्चियों के लिए वाट्सअप ग्रुप का गठन किया है. जिसमें बेटियां अपने नंबर को जुड़वा सकती हैं और अपने साथ होने वाली छेड़छाड़ के खिलाफ शिकायत कर सकतीं हैं.
इस शिविर में 121 महिला शिक्षिकाएं भाग ले रही हैं. इन महिला शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित करने के लिए जिला पुलिस लाइन से महिला पुलिस कमांडो की टीम आई है. इस टीम ने मौके पर ही डेमो दिखाकर कई प्रकार के कौशलों की जानकारी दी. वहीं इस मौके पर बाइक से महिला पुलिस ने शहर में रैली निकाली. साथ में पुलिस टीम ने एक व्हाट्सएप नंबर भी संभागी महिला शिक्षिकाओं को दिया. जिस पर शिकायत करने पर महिला पुलिस टीम समाधान करेगी.
वहीं महिला शक्ति दल कमांडो टीम की प्रभारी सुमन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारों और कानूनों के बारे में सजग करने के उद्देश्य से राजस्थान पुलिस ने 1 जनवरी 2020 से महिलाशक्ति आत्मरक्षा केंद्रों का शुभारंभ किया गया है. जिससे प्रदेश की प्रत्येक महिला और बालिका को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त करने की एक नि:शुल्क और आसान सुविधा उपलब्ध हो सके. जहां उन्हें व्यापक जागरूकता और व्यवहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से सशक्त और सजग बनाया जा सके.
पढ़ें: चिकित्सा मंत्री को पद पर रहने का अधिकार नहीं है: सतीश पूनिया
वहीं प्रशिक्षण केंद्र स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट फॉर क्राइम अगेंस्ट वी (SIUCAW) यूनिट के प्रभारी अधिकारी लखन लाल शर्मा ने बताया कि-जिले में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश में महिला शक्ति दल का गठन किया है. महिला शक्ति दल स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग सेंटरों पर निगरानी रखेगा. जहाँ भी मनचले मवाली और समाज कंटक पाए जाएंगे, महिला शक्ति दल की कमांडों टीम सख्ती से मुकाबला करेगी.
शर्मा ने बताया कि इसके साथ ही जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में पुलिस की स्पेशल कमांडों टीम द्वारा 13 वर्ष से अधिक आयु वाली किशोरी बालिकाओं, युवतियों और महिलाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें बेटियों को छेड़छाड़ और आपातकालीन परिस्थिति में मुकाबला करने के गुरु सिखाए जा रहे हैं. जिससे समाज में बेटियां निडर, निर्भीक और साहस पूर्वक रह सकें.