ETV Bharat / state

धौलपुर में जिला प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए आमजन को किया जागरूक, घरों में बंद रहने का दिया संदेश - धौलपुर में कोरोना केस

धौलपुर में कोरोना संक्रमण को लेकर रविवार को मित्तल कॉलोनी और शास्त्री नगर में आमजन में जनजागरूकता लाने, सैनिटाइजेशन करवाने और मास्क वितरण का कार्य करवाया गया. इस दौरान पैदल मार्च निकालकर घर से बाहर घूमने वाले लोगों को समझाया गया और मास्क वितरण किया गया.

धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, dholpur news
जिला प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए आमजन को किया जागरूक
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 8:11 PM IST

धौलपुर. जिले में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में नगर परिषद क्षेत्र के वार्डवार वॉलंटियर्स ग्रुप की ओर से उपखण्ड अधिकारी भारती भारद्वाज के दिशा निर्देशों में मित्तल कॉलोनी और शास्त्री नगर में आमजन में कोरोना के प्रति जनजागरूकता लाने, सैनिटाइजेशन करवाने और मास्क वितरण का कार्य करवाया गया.

जहां युवा वॉलंटियर्स और जिला प्रशासन की ओर से आमजन को जागरूक करने किया गया. साथ ही पैदल मार्च निकालकर घर से बाहर घूमने वाले लोगों से समझाइस की गई और मास्क वितरण किया गया. इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी धौलपुर भारती भारद्वाज ने कहा कि कोविड 19 संक्रमण की दूसरी लहर के बीच तेजी से विकसित हो रहे परिदृश्य को देखते हुए यह जनजागरूकता और कोरोना रोकथाम की गतिविधियां आवश्यक और महत्वपूर्ण है.

पढ़ें: बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने किया अस्पताल का दौरा...अव्यवस्थाओं से आहत विधायक ने लगाई मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फटकार

इसके साथ ही जिले में महामारी की स्थिति के साथ-साथ समुदायों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण निवारक उपाय बताते हुए कहा कि समुदाय के वॉलंटियर्स आगे आएं और अमाजन को जागरूक करने में अपनी भागीदारी निभाएं. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर समुदायों को संगठित करने के लिए सहयोग करें क्योंकि हम सामूहिक रूप से कोविड 19 के खिलाफ काम मजबूती से कर सकते हैं.

साथ ही जिला प्रशासन के साथ-साथ हम सबको अपने समुदाय और आमजन की सुरक्षा की जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए. सबको मास्क पहनने और जनजागरुकता लाने के अलावा सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करने के लिए आमजन को प्रेरित करना चाहिए.

धौलपुर में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने दवाइयों और ऑक्सीजन की व्यवस्था के संबंध में समीक्षा

धौलपुर में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने दवाइयों और ऑक्सीजन की व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उपचार के लिए जांच सुविधाओं में निरंतर वृद्धि करने के साथ ही आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन बैड की संख्या में भी निरंतर वृद्धि की जा रही है. साथ ही वैक्सीनेशन को प्राथमिकता दिए जाने के परिणामस्वरुप जिला राज्य के अग्रणी जिलों में शामिल है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से उपलब्धता के आधार पर ऑक्सीजन और रेमडेसिविर सहित अन्य दवाओं की आपूर्ति के लिए भी हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

धौलपुर. जिले में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में नगर परिषद क्षेत्र के वार्डवार वॉलंटियर्स ग्रुप की ओर से उपखण्ड अधिकारी भारती भारद्वाज के दिशा निर्देशों में मित्तल कॉलोनी और शास्त्री नगर में आमजन में कोरोना के प्रति जनजागरूकता लाने, सैनिटाइजेशन करवाने और मास्क वितरण का कार्य करवाया गया.

जहां युवा वॉलंटियर्स और जिला प्रशासन की ओर से आमजन को जागरूक करने किया गया. साथ ही पैदल मार्च निकालकर घर से बाहर घूमने वाले लोगों से समझाइस की गई और मास्क वितरण किया गया. इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी धौलपुर भारती भारद्वाज ने कहा कि कोविड 19 संक्रमण की दूसरी लहर के बीच तेजी से विकसित हो रहे परिदृश्य को देखते हुए यह जनजागरूकता और कोरोना रोकथाम की गतिविधियां आवश्यक और महत्वपूर्ण है.

पढ़ें: बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने किया अस्पताल का दौरा...अव्यवस्थाओं से आहत विधायक ने लगाई मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फटकार

इसके साथ ही जिले में महामारी की स्थिति के साथ-साथ समुदायों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण निवारक उपाय बताते हुए कहा कि समुदाय के वॉलंटियर्स आगे आएं और अमाजन को जागरूक करने में अपनी भागीदारी निभाएं. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर समुदायों को संगठित करने के लिए सहयोग करें क्योंकि हम सामूहिक रूप से कोविड 19 के खिलाफ काम मजबूती से कर सकते हैं.

साथ ही जिला प्रशासन के साथ-साथ हम सबको अपने समुदाय और आमजन की सुरक्षा की जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए. सबको मास्क पहनने और जनजागरुकता लाने के अलावा सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करने के लिए आमजन को प्रेरित करना चाहिए.

धौलपुर में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने दवाइयों और ऑक्सीजन की व्यवस्था के संबंध में समीक्षा

धौलपुर में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने दवाइयों और ऑक्सीजन की व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उपचार के लिए जांच सुविधाओं में निरंतर वृद्धि करने के साथ ही आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन बैड की संख्या में भी निरंतर वृद्धि की जा रही है. साथ ही वैक्सीनेशन को प्राथमिकता दिए जाने के परिणामस्वरुप जिला राज्य के अग्रणी जिलों में शामिल है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से उपलब्धता के आधार पर ऑक्सीजन और रेमडेसिविर सहित अन्य दवाओं की आपूर्ति के लिए भी हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.