धौलपुर. दिहोली थाना इलाके के गांव महदपुरा में शुक्रवार को जमीनी बंटवारे को लेकर पिता पुत्र में झगड़ा हो गया. आरोप है कि मामूली विवाद में पिता ने पुत्र को गोली मार दी. घायल पुत्र को जिला अस्पताल भर्ती कराया है. घायल ने पिता के साथ भाई, भाभी एवं अन्य रिश्तेदारों पर भी मारपीट के आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ेंः Land dispute in Nagaur : नागौर में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर चली लाठियां
मामूली विवाद में चले लाठी-डंडेः जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए 30 वर्षीय घायल पुरुषोत्तम पुत्र रामदास जाटव ने बताया कि घर के बंटवारे को लेकर पिता से विवाद चला रहा है. पिता एवं बड़े भाई द्वारा बेईमानी कर जमीन और मकान से हिस्सा नहीं दिया जा रहा है. उसने बताया शुक्रवार सुबह बंटवारे को लेकर फिर से नोकझोक हो गई. मामूली विवाद में दोनों तरफ से मारपीट की शुरुआत हो गई. इसी दौरान घायल के पिता समेत बड़े भाई एवं भाभी ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. पुरुषोत्तम का आरोप है कि इसी दौरान पिता ने देसी तमंचा से फायरिंग कर दी. पैर में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिवार के अन्य सदस्यों ने घायल को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ेंः अलवर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कई लोग घायल
जख्मी पुरुषोत्तम ने दी थी पुलिस को सूचनाः घटना को लेकर दिहोली थाना प्रभारी बिधाराम अंबेश ने बताया महदपुरा गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों में घरेलू बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था. विवाद में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ मारपीट की थी. उन्होंने बताया घायल युवक पुरुषोत्तम ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थी. पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. उन्होंने बताया घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. उन्होंने बताया युवक के गोली लगने की जांच की जा रही है. घायल ने नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी है. घायल का मेडिकल कराकर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सभी आरोपी फरारः थाना प्रभारी बिधाराम अंबेश ने आगे बताया पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर इमदाद लेकर गांव महदपुरा पहुंचे थे. पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही आरोपी पक्ष के लोग फरार हो गए. उन्होंने बताया जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल के पर्चा बयान लिए जा रहे हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.