ETV Bharat / state

धौलपुर : UP-MP बॉर्डर पर सख्त नाकाबंदी, पुलिस ने 396 कार्रवाईयां कर वसूला जुर्माना

लॉकडाउन के तीसरे दिन भी पुलिस-प्रशासन की सख्ती जारी है. धौलपुर में जहां पुलिस उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश से लगती सीमाओं पर सख्त नकाबंदी कर रही है. वहीं शहर के भीतर भी लगातार गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कस रही है.

लॉक डाउन की पालना में जिला पुलिस सख्त,District police strict in the cradle of lock down
लॉक डाउन की पालना में जिला पुलिस सख्त
author img

By

Published : May 12, 2021, 2:07 PM IST

धौलपुर. जिला पुलिस ने पिछले 24 घंटे में राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने पर 396 कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस दौरान पुलिस ने 77 हजार 8 सौ रूपये का जुर्माना वसूल किया है. बेवजह एवं अनावश्यक घूमने वाले लोगों के 210 वाहनों को भी जब्त किया है. संपूर्ण लॉकडउन की पालना कराने के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश बॉर्डर पर भी सघन नाकाबंदी की कार्रवाई की जा रही है.

लॉक डाउन की पालना में जिला पुलिस सख्त

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया राज्य सरकार ने आदेश जारी कर 10 मई से 24 मई 2021 तक संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है. राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करा रही है. उन्होंने बताया जिले भर में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विगत 24 घंटों में 396 कार्रवाई कर 77 हजार 8 सौ रुपये का जुर्माना लोगों से वसूल किया है. पुलिस ने बेवजह बाजारों में घूमने वाले लोगों के 210 वाहनों को भी जब्त किया है.

उन्होंने बताया कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मास्क नहीं लगाने पर 17 व्यक्तियों पर 8500, सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 26 व्यक्तियों से 5200 और सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने पर 277 व्यक्तियों पर 27 हजार 7 सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया है. उन्होंने बताया इसी प्रकार एमवी एक्ट में 76 चलान व 210 वाहनों को जब्त तक करते हुए 36 हजार 4 सौ रुपये का जुर्माना बसूल किया है. एसपी ने बताया कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- सोनिया गांधी की इस नई टीम से राजस्थान के नेता नदारद, क्या 5 राज्यों के चुनावी नतीजों का है असर

उन्होंने बताया संक्रमण की भयावहता को देखते हुए राज्य सरकार ने संपूर्ण लॉकडउन का ऐलान किया है. ऐसे में सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए समाज के लोगों को विशेष जिम्मेदारी निभानी होगी. उन्होंने कहा समाज के लोग बेवजह एवं अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले. अति आवश्यक होने पर बाहर निकलने पर मुंह पर हमेशा मास्क का प्रयोग करें. बाजारों या मार्केट में सोशल डिस्टेंस बनाए रखें. बार-बार हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ करते रहे. समाज के लोगों की जागरूकता एवं जिम्मेदारी से ही संक्रमण की चैन को खत्म किया जा सकता है.

धौलपुर. जिला पुलिस ने पिछले 24 घंटे में राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने पर 396 कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस दौरान पुलिस ने 77 हजार 8 सौ रूपये का जुर्माना वसूल किया है. बेवजह एवं अनावश्यक घूमने वाले लोगों के 210 वाहनों को भी जब्त किया है. संपूर्ण लॉकडउन की पालना कराने के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश बॉर्डर पर भी सघन नाकाबंदी की कार्रवाई की जा रही है.

लॉक डाउन की पालना में जिला पुलिस सख्त

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया राज्य सरकार ने आदेश जारी कर 10 मई से 24 मई 2021 तक संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है. राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करा रही है. उन्होंने बताया जिले भर में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विगत 24 घंटों में 396 कार्रवाई कर 77 हजार 8 सौ रुपये का जुर्माना लोगों से वसूल किया है. पुलिस ने बेवजह बाजारों में घूमने वाले लोगों के 210 वाहनों को भी जब्त किया है.

उन्होंने बताया कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मास्क नहीं लगाने पर 17 व्यक्तियों पर 8500, सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 26 व्यक्तियों से 5200 और सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने पर 277 व्यक्तियों पर 27 हजार 7 सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया है. उन्होंने बताया इसी प्रकार एमवी एक्ट में 76 चलान व 210 वाहनों को जब्त तक करते हुए 36 हजार 4 सौ रुपये का जुर्माना बसूल किया है. एसपी ने बताया कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- सोनिया गांधी की इस नई टीम से राजस्थान के नेता नदारद, क्या 5 राज्यों के चुनावी नतीजों का है असर

उन्होंने बताया संक्रमण की भयावहता को देखते हुए राज्य सरकार ने संपूर्ण लॉकडउन का ऐलान किया है. ऐसे में सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए समाज के लोगों को विशेष जिम्मेदारी निभानी होगी. उन्होंने कहा समाज के लोग बेवजह एवं अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले. अति आवश्यक होने पर बाहर निकलने पर मुंह पर हमेशा मास्क का प्रयोग करें. बाजारों या मार्केट में सोशल डिस्टेंस बनाए रखें. बार-बार हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ करते रहे. समाज के लोगों की जागरूकता एवं जिम्मेदारी से ही संक्रमण की चैन को खत्म किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.