धौलपुर. शहर के कोतवाली थाना इलाके की हाउसिंग बोर्ड पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरी एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा है. 100 फुटा रोड से पकड़ी गई गाड़ी के कब्जे से पुलिस ने 190 पेटी अवैध देसी शराब की बरामद की है. पिकअप गाड़ी को जब्त कर पुलिस ने एक आरोपी को भी हिरासत में लिया है. बरामद की गई शराब की कीमत 3 लाख से अधिक बताई जा रही है.
कोतवाली थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले भर में मादक पदार्थों और शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस ने पहले भी कई बार कार्रवाई की है. मंगलवार को हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी के स्टाफ को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि पिकअप गाड़ी में भारी तादाद में शराब की खेप अनाधिकृत तरीके से लाई जा रही है.
पढ़ें- जालोर में ACB की कार्रवाई, महिला पटवारी 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
मुखबिर की निशानदेही पर पिकअप गाड़ी को पकड़ने के लिए सौ फुटा रोड पर नाकाबंदी की गई. जहां पुलिस को देखकर चालक गाड़ी को मौके पर खड़ा कर भागने लगा. लेकिन पुलिस टीम ने आरोपी चालक विशेष गुर्जर को दबोच लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है. शराब की खेप कहां जा रही थी. इसकी जानकारी आरोपी से ली जा रही है.