धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके में पचगांव के पास धौलपुर-जयपुर हाइवे के किनारे झाड़ियों से एक युवक का शव मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं, घटना स्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.
सब इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह ने बताया कि धौलपुर-जयपुर हाइवे किनारे झाड़ियों से बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर देखा युवक का शव पड़ा हुआ था. इस पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाई, जिसके तहत मृतक की पहचान मनीष छाड़ी (42) पुत्र गणेश निवासी तगावली के रूप में हुई. सब इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि युवक तीन दिन से घर से लापता था.
पढ़ेंः युवक को धर्म भाई बनना पड़ा भारी, लड़की के भाईयों ने चाकुओं से गोदकर की हत्या
उन्होंने बताया कि तीन दिन से युवक की तलाश की जा रही थी. पुलिस ने आशंका जताई है कि शव करीब दो दिन से झाड़ियों में पड़ा हुआ था. इसके चलते जानवरों ने शव को क्षत-विक्षत कर दिया. वहीं, परिजनों की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस घटना के संबंध में हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है.