धौलपुर. जिले की सैपऊ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान हथियार से हमला करने वाले आरोपी बजरी माफिया को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से पुलिस ने अवैध 315 बोर का कट्टा भी बरामद किया है. बता दें कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ थाना क्षेत्र के तासीमों गांव के पास अपने साथियों के साथ बजरी का परिवहन करने के दौरान पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग की थी.
जांच अधिकारी बाबूलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 नवंबर 2019 को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना इलाके के तसिमो गांव के पास करीब 1 दर्जन के आसपास बजरी माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली में प्रतिबंधित चंबल बजरी का परिवहन कर उत्तर प्रदेश की तरफ ले जा रहे हैं.
ऐसे में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बजरी माफियाओं की मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की. पुलिस की घेराबंदी को देख बजरी माफियाओं ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग की थी. इस दौरान बजरी माफिया चंबल बजरी को सड़क मार्ग पर खाली कर ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर फरार हो गए थे.
पुलिस ने इस दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त भी किया था. पुलिस ने अनुसंधान के दौरान 32 वर्षीय बजरी माफिया हंसराज को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बजरी माफिया के कब्जे से पुलिस ने अवैध 315 बोर का कट्टा भी बरामद किया है.
पढ़ेंः 15 मीटर से ऊंची इमारतों और भवनों को लेनी होगी फायर एनओसी : मंत्री
पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. हिरासत में लिए गए बजरी माफिया के अन्य साथियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं आरोपी से पूछताछ कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.