ETV Bharat / state

धौलपुर में पुलिस ने पकड़ी नशे की खेप, 106 किलो गांजा और 1 किलो अफीम जब्त - धौलपुर

धौलपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग वाहनों से 106 किलो गांजा और एक किलो अफीम को जब्त किया. पकड़ी गई अफीम और गांजा की कीमत करीब 11 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है.

धौलपुर पुलिस ने पकड़ी नशे की खेप
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 11:10 PM IST

धौलपुर. जिले की निहालगंज थाना पुलिस ने मंगलवार को जगदीश तिराहे पर नाकाबंदी कर दो अलग-अलग वाहनों से 106 किलो गांजा और एक किलो अफीम को जब्त किया हैं. पकड़ी गई अफीम और गांजा की कीमत करीब 11 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही हैं. फोर्ड एंडेवर कार और एक बाइक से जब्त किया. मादक पदार्थों के साथ पुलिस ने बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं कार सवार युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया.

निहालगंज पुलिस को मुखबिर से मादक पदार्थों की तस्करी की जानकारी मिली थी. जानकारी के आधार पर निहालगंज पुलिस ने जगदीश तिराहे पर नाकाबंदी की थी. नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल से एक युवक आता हुआ दिखाई दिया. जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को युवक रामकेश पुत्र बच्चू मीणा निवासी बीलोनी के पास से प्लास्टिक के कट्टे में 26 किलो गांजे के साथ पेंट की जेब से प्लास्टिक की थैली में 700 ग्राम अफीम मिली. मादक पदार्थो का अनुज्ञापत्र नहीं दिखाने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर माल के बारे में जानकारी ली. गिरफ्तार किए गए आरोपी ने मादक पदार्थों को उमरेह गांव के लाखन पुत्र कोक सिंह मीणा के पास से लाना बताया.

धौलपुर पुलिस ने पकड़ी नशे की खेप

गिरफ्त में आए रामकेश ने पुलिस को माल बेचने के आरोपी के पीछे फोर्ड एंडेवर कार से आने की सूचना दी. जिस सूचना पर पुलिस ने देर रात को ही नाकाबंदी के दौरान कार को रुकने की इशारा किया. सामने पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी करने का आरोपी लाखन मीणा कार को सड़क पर खड़ा कर मौके से भाग गया. कार की तलाशी लेने पर पुलिस को चार प्लास्टिक के कट्टों में 80 किलो गांजे के साथ ड्राइवर की सीट के नीचे से 300 ग्राम अफीम बरामद की है.

जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मादक पदार्थो के साथ फोर्ड एंडेवर कार और मोटरसाइकिल को जब्त कर आरोपी रामकेश को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया. दोनों कार्रवाई में जब्त किये गए गांजे की कीमत 10 लाख 60 हजार रूपये और एक किलो अफीम की कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही हैं.

धौलपुर. जिले की निहालगंज थाना पुलिस ने मंगलवार को जगदीश तिराहे पर नाकाबंदी कर दो अलग-अलग वाहनों से 106 किलो गांजा और एक किलो अफीम को जब्त किया हैं. पकड़ी गई अफीम और गांजा की कीमत करीब 11 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही हैं. फोर्ड एंडेवर कार और एक बाइक से जब्त किया. मादक पदार्थों के साथ पुलिस ने बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं कार सवार युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया.

निहालगंज पुलिस को मुखबिर से मादक पदार्थों की तस्करी की जानकारी मिली थी. जानकारी के आधार पर निहालगंज पुलिस ने जगदीश तिराहे पर नाकाबंदी की थी. नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल से एक युवक आता हुआ दिखाई दिया. जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को युवक रामकेश पुत्र बच्चू मीणा निवासी बीलोनी के पास से प्लास्टिक के कट्टे में 26 किलो गांजे के साथ पेंट की जेब से प्लास्टिक की थैली में 700 ग्राम अफीम मिली. मादक पदार्थो का अनुज्ञापत्र नहीं दिखाने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर माल के बारे में जानकारी ली. गिरफ्तार किए गए आरोपी ने मादक पदार्थों को उमरेह गांव के लाखन पुत्र कोक सिंह मीणा के पास से लाना बताया.

धौलपुर पुलिस ने पकड़ी नशे की खेप

गिरफ्त में आए रामकेश ने पुलिस को माल बेचने के आरोपी के पीछे फोर्ड एंडेवर कार से आने की सूचना दी. जिस सूचना पर पुलिस ने देर रात को ही नाकाबंदी के दौरान कार को रुकने की इशारा किया. सामने पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी करने का आरोपी लाखन मीणा कार को सड़क पर खड़ा कर मौके से भाग गया. कार की तलाशी लेने पर पुलिस को चार प्लास्टिक के कट्टों में 80 किलो गांजे के साथ ड्राइवर की सीट के नीचे से 300 ग्राम अफीम बरामद की है.

जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मादक पदार्थो के साथ फोर्ड एंडेवर कार और मोटरसाइकिल को जब्त कर आरोपी रामकेश को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया. दोनों कार्रवाई में जब्त किये गए गांजे की कीमत 10 लाख 60 हजार रूपये और एक किलो अफीम की कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही हैं.

Intro:धौलपुर पुलिस ने 106 किलो गांजा और एक किलो अफीम किया जब्त। फोर्ड इंडीवर कार के साथ एक मोटरसाइकिल को भी किया जब्त। एक युवक को किया गिरफ्तार। 
पकड़े गए गांजे अफीम की कीमत 11 लाख 60 हजार,

धौलपुर जिले की निहालगंज थाना पुलिस ने बीती रात जगदीश तिराहे पर नाकाबंदी कर दो अलग-अलग वाहनों से 106 किलो गांजा और एक किलो अफीम को जब्त किया हैं.पकड़ी गई अफीम और गांजा की कीमत करीब 11 लाख 60 हजार रूपये बताई जा रही हैं.फोर्ड इंडीवर कार और एक बाइक से जब्त किये मादक पदार्थों के साथ पुलिस ने बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया गया है,वहीँ कार सवार युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया.


Body:निहालगंज पुलिस को मुखबिर से मादक पदार्थों की तस्करी की जानकारी मिली थी.जानकारी के आधार पर निहालगंज पुलिस ने जगदीश तिराहे पर नाकाबंदी की थी.नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल से एक युवक आता हुआ दिखाई दिया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को युवक रामकेश पुत्र बच्चू मीणा निवासी बीलोनी के पास से प्लास्टिक के कट्टे में 26 किलो गांजे के साथ पेंट की जेब से प्लास्टिक की थैली में 700 ग्राम अफीम मिली। मादक पदार्थो का अनुज्ञापत्र नहीं दिखाने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर माल के बारे में जानकारी ली.गिरफ्तार किये गए आरोपी ने मादक पदार्थों को उमरेह गांव के लाखन पुत्र कोक सिंह मीणा के पास से लाना बताया। रामकेश ने पुलिस को माल बेचने के आरोपी के पीछे फोर्ड इंडीवर कार से आने की सूचना दी.जिस सूचना पर पुलिस ने देर रात को ही नाकाबंदी के दौरान कार को रुकने की इशारा किया। सामने पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी करने का आरोपी लाखन मीणा कार को सड़क पर खड़ा कर मौके से भाग गया.कार की तलाशी लेने पर पुलिस को चार प्लास्टिक के कट्टों में 80 किलो गांजे के साथ ड्राइवर की सीट के नीचे से 300 ग्राम अफीम बरामद की है.







Conclusion:जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मादक पदार्थो के साथ फोर्ड इंडीवर कार और मोटरसाइकिल को जब्त कर आरोपी रामकेश को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। दोनों कार्रवाई में जब्त किये गए गांजे की कीमत 10 लाख 60 हजार रूपये और एक किलो अफीम की कीमत एक लाख रूपये बताई जा रही हैं.
Byte:-विनोद कुमार,एसएचओ,निहालगंज थाना 
Report:-
Neeraj Sharma
Dholpur



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.