धौलपुर. जिला पुलिस ने बजरी माफियाओं के आवागमन को रोकने के लिए नाकाबंदी की है. बजरी परिवहन के मार्गों को अवरुद्ध करने के साथ ही आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सागरपारा चेक पोस्ट और चंबल नदी से गुजरने वाले रास्तों पर पुलिस बल तैनात किया गया है.
यहां की गई नकाबंदी
उप निरीक्षक और टीम प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देश में बजरी माफियाओं पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस ने अभियान सख्त किया है. उन्होंने बताया कि सागरपारा चेक पोस्ट, कैथरी बॉर्डर, दिहोली थाना इलाका, बसई डांग, सरमथुरा और राजाखेड़ा इलाकों में बजरी माफियाओं के ठिकानों को सील किया है. पुलिस की चेकपोस्ट लगाकर सघन नाकाबंदी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- बीकानेर में हादसा: निर्माणाधीन बिल्डिंग ढहने से तीन की मौत, 5 घायल
इन टीमों को किया गया तैनात
टीम प्रभारी ने बताया कि बजरी माफियाओं पर नकेल कसने के लिए क्यूआरटी टीम, डीएसटी टीम, कोबरा फोर्स के साथ आरएसी का जाप्ता तैनात किया गया है. उन्होंने बताया बरसात शुरू होते ही बजरी माफियाओं के कच्चे लिंक मार्ग अवरुद्ध हो जाते हैं. ऐसे में बजरी माफिया पक्के सड़क मार्गों के माध्यम से बजरी परिवहन करते हैं. लिंक सड़क मार्गों के साथ हाईवे और स्टेट सड़क मार्गों पर सघन नाकाबंदी की गई है. बजरी माफियाओं के खिलाफ जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
माफियाओं की धरपकड़ के लिए अभियान
उन्होंने बताया कि बजरी परिवहन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाएगा. हाल ही में जिला पुलिस ने बसई डांग थाना क्षेत्र के चंबल के बीहड़ों में बजरी माफियाओं के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने करीब 500 डम्फर बजरी स्टॉक को खुर्दबुर्द कर माफियाओं को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की थी. उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देशन में बजरी माफियाओं की धरपकड़ के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा.