धौलपुर. सदर थाना पुलिस ने मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना इलाके से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक-एक अवैध 315 बोर का देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. दोनों अजमेर के रहने वाले हैं, जो वारदात के इरादे से थाना इलाके में घूम रहे थे.
सदर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया एसपी शिवराज मीणा के निर्देश में जिला पुलिस की ओर से वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान (Dholpur police special campaign to arrest miscreants) की शुरुआत की है. धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्यवाही कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया कि सदर थाना पुलिस को जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि थाना इलाके में दो बदमाश हथियार समेत संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं.
पढ़ें: Jodhpur Gang Rape Case : युवती के साथ गैंग रेप मामले में दो आरोपी भाई गिरफ्तार...
थाना हाजा से टीम गठित कर मौके पर भेजी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने अजमेर निवासी 35 वर्षीय संजय पुत्र बने लाल एवं 28 वर्षीय चमन पुत्र जागीरदार को घेराबंदी कर दबोच लिया. दोनों बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक-एक 315 बोर का अवैध देशी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद कर लिए. उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में अभियोग दर्ज किया है.
अजमेर से धौलपुर पहुंचे वारदात करने
पुलिस से मिली जानकारी में दोनों बदमाश विजयनगर अजमेर जिले के रहने वाले हैं. दोनों शातिर बदमाश वारदात के इरादे से धौलपुर पहुंचे थे. पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों का पहुंचना स्थानीय गैंग की तरफ इशारा कर रहा है. संभवतया धौलपुर जिले में किसी गैंग से दोनों बदमाशों के संपर्क हो सकते हैं.