ETV Bharat / state

धौलपुर: नाकाबंदी के दौरान 3 बजरी माफिया गिरफ्तार, कार और 2 ट्रक जब्त - धौलपुर में बजरी माफिया गिरफ्तार

धौलपुर पुलिस ने मंगलवार को तीन बजरी माफियों को दो ट्रक प्रतिबंधित बजरी के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 हजार से ज्यादा की राशि भी बरामद की है. दो ट्रक बजरी को एक स्कॉर्पियो गाड़ी एस्कॉर्ट कर रही थी.

Dholpur police arrested gravel mafias, Gravel loded truck recovered
धौलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन बजरी माफिया
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 9:28 PM IST

धौलपुर. जिले की सदर थाना पुलिस ने आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी के दौरान 3 बजरी माफियाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दो ट्रक और एक स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त की है. बजरी माफियाओं के कब्जे से पुलिस ने 20 हजार से अधिक की राशि भी बरामद की है.

जानकारी के अनुसार बजरी माफिया यूपी के आगरा जिले में दो ट्रक चंबल बजरी का परिवहन कर रहे थे. सदर थाना प्रभारी रमेश तवर ने बताया कि मंगलवार को सदर थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की चंबल घड़ियाल क्षेत्र के मोरोली घाट से दो ट्रक प्रतिबंधित चंबल बजरी भरकर जा रहे हैं. दोनों ट्रक के आगे सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी एस्कॉर्ट कर आगे चल रही है. मुखबिर की सूचना पर सदर पुलिस थाने ने आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी कराई.

पढ़ें- बड़ी कार्रवाई: झालावाड़ पुलिस ने बजरी खनन करते 3 डंपर, 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 2 जेसीबी की जब्त

जहां पुलिस टीम ने वाहनों का रोकना शुरू किया. इस दौरान शहर की तरफ से सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी और उनके पीछे दो ट्रक आ रहे थे. जिन्हें पुलिस टीम ने रोक लिया. जिसमें से एक आरोपी को हिरासत में लेकर उसके पास से पुलिस ने 20 हजार से अधिक राशि भी बरामद की.

साथ ही पीछे आ रहे दोनों ट्रकों को भी रोका गया, जिसमें से दो बजरी माफियाओं को पुलिस ने पकड़ लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम ने देवेंद्र सिंह (28), सुनील (45) और अनिकेत (23) को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि बजरी माफियाओं को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है. जिनसे बजरी परिवहन के ठिकानों की जानकारी हासिल की जा रही है.

धौलपुर. जिले की सदर थाना पुलिस ने आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी के दौरान 3 बजरी माफियाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दो ट्रक और एक स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त की है. बजरी माफियाओं के कब्जे से पुलिस ने 20 हजार से अधिक की राशि भी बरामद की है.

जानकारी के अनुसार बजरी माफिया यूपी के आगरा जिले में दो ट्रक चंबल बजरी का परिवहन कर रहे थे. सदर थाना प्रभारी रमेश तवर ने बताया कि मंगलवार को सदर थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की चंबल घड़ियाल क्षेत्र के मोरोली घाट से दो ट्रक प्रतिबंधित चंबल बजरी भरकर जा रहे हैं. दोनों ट्रक के आगे सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी एस्कॉर्ट कर आगे चल रही है. मुखबिर की सूचना पर सदर पुलिस थाने ने आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी कराई.

पढ़ें- बड़ी कार्रवाई: झालावाड़ पुलिस ने बजरी खनन करते 3 डंपर, 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 2 जेसीबी की जब्त

जहां पुलिस टीम ने वाहनों का रोकना शुरू किया. इस दौरान शहर की तरफ से सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी और उनके पीछे दो ट्रक आ रहे थे. जिन्हें पुलिस टीम ने रोक लिया. जिसमें से एक आरोपी को हिरासत में लेकर उसके पास से पुलिस ने 20 हजार से अधिक राशि भी बरामद की.

साथ ही पीछे आ रहे दोनों ट्रकों को भी रोका गया, जिसमें से दो बजरी माफियाओं को पुलिस ने पकड़ लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम ने देवेंद्र सिंह (28), सुनील (45) और अनिकेत (23) को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि बजरी माफियाओं को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है. जिनसे बजरी परिवहन के ठिकानों की जानकारी हासिल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.