धौलपुर. जिले में कंचनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 35 वर्षीय विवाहिता के साथ खेतों में दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है. पीड़िता ने घटना को लेकर कंचनपुर थाना पुलिस के समक्ष उपस्थित होकर एक तहरीर रिपोर्ट दी थी. जिस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 143, 323, 341, 354, 504, 506 और 336 में मामला दर्ज किया था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मंगलवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
पुलिस के समक्ष दर्ज कराए गए मुकदमे में 35 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि 5 नवंबर 2020 को जब वह खेतों पर चारे को लेने गई थी, लेकिन तभी पीड़िता को अकेली देख गांव का ही आरोपी पीड़िता को झाड़ियों की तरफ खींच कर ले गया. जहां पीड़िता को जमीन पर पटक कर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा, लेकिन पीड़िता के चीखने चिल्लाने पर रास्ते से गुजर रहे राहगीर पहुंच गए, जिन्हें देखकर आरोपी पीड़िता को खेत में छोड़कर मौके से फरार हो गया.
पढ़ें- महिला को आपत्तिजनक मैसेज भेजने वाला निलंबित चल रहा कांस्टेबल गिरफ्तार
पीड़िता ने घर पहुंच कर घटना से परिजनों को अवगत कराया और जब परिजन आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंचे तो आरोपी और आरोपी के परिजनों ने पीड़िता के परिजनों से गाली गलौज शुरू कर दिया. आरोपी पक्ष के लोगों ने मारपीट कर पीड़ित पक्ष के लोगों पर फायरिंग भी की थी. पीड़िता को साथ लेकर परिजनों ने स्थानीय पुलिस के समक्ष दुष्कर्म करने का प्रयास एवं मारपीट कर जान से मारने का मामला दर्ज कराया था.
मामले में पुलिस ने अनुसंधान कर पीड़िता के पर्चा बना लिए थे और मंगलवार को पुलिस ने अनुसंधान के दौरान गांव से ही 28 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.