धौलपुर. जिले की कंचनपुर थाना पुलिस ने सोमवार रात मुखबिर की सूचना पर एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा के साथ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बदमाश गांव गुर्जर पुरा की ढांणी के पास वारदात के इरादे से घूम रहा था. जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया.
जांच अधिकारी गजन सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देश पर जिले में बदमाशों, अपराधियों और अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. इसी को लेकर बीती रात कंचनपुर थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली थाना इलाके के गांव गुर्जर पुरा की ढांणी के पास एक बदमाश हथियार के समय वारदात के इरादे से घूम रहा है.
पढ़ेंः कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल पहुंचे जयपुर, CM अशोक गहलोत से करेंगे मुलाकात
मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा से टीम गठित कर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 42 वर्षिय बदमाश कल्लू और महेश गुर्जर पुत्र रूप सिंह गुर्जर निवासी सेमर का पुरा थाना इलाका कंचनपुर को घेराबंदी कर दबोच लिया. तलाशी लेने पर बदमाश के कब्जे से एक अवैध 315 बोर का देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद कर लिए. उन्होंने बताया बदमाश इलाके में वारदात के इरादे से रेकी कर रहा था.
पढ़ेंः प्रदेश में रोडवेज की जमीन पर पेट्रोल पंप खोलने की कवायद शुरू
जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने समय रहते घेराबंदी कर दबोच लिया. उन्होंने बताया बदमाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट में अभियोग दर्ज किया है. जिससे पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल बदमाश का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल किया जा रहा है. अनुसंधान के दौरान बदमाश से अन्य वारदातों के भी खुलासे हो सकते हैं.