ETV Bharat / state

धौलपुर पुलिस की ​गिरफ्त में 5000 रुपए का इनामी बदमाश...देशी कट्टा और 12 बोर मय जिंदा कारतूस बरामद - राजस्थान न्यूज

पंचायती राज चुनाव के दौरान अवैध हथियार धरपकड़ अभियान के अंतर्गत धौलपुर पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. एसवीर गुर्जर नाम के इस बदमाश पर 5000 रुपए का इनाम है. इसके पास से अवैध हथियार भी मिले हैं.

Dholpur police arrested criminal
Dholpur police arrested criminal
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 9:25 PM IST

धौलपुर. जिला पुलिस ने एक इनामी बदमाश को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. एसवीर गुर्जर नाम के इस बदमाश पर 5000 रुपए का इनाम है. पुलिस ने इसके पास से एक देशी कट्टा और 12 बोर मय दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.

धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत द्वारा जिलेभर में जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य आम चुनाव 2021 के दौरान अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा व महला वृत्ताधिकारी प्रवेन्द्र सिंह के निर्देशन में नादनपुर राम अवतार बैरवा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 5000 रुपए के इनामी बदमाश एसवीर गुर्जर को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: राजसमंद में गला रेतकर हत्या मामला, गांव के बकरी चराने वाले ने ही युवक को मौत के घाट उतारा

धौलपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 23 सितंबर को जारी आदेश की पालना में थाना नादनपुर थानाधिकारी राम अवतार बैरवा और पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को 5000 रुपए के इनामी बदमाश एसवीर पुत्र झमोलीराम निवासी गांव खनपुरा को धोबी की तिवरिया के पास पुलिस टीम के सहयोग से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया.

पढ़ें: बाड़मेर मेगा हाईवे पर टैंकर ने बाइक सवार को कुचला...मौके पर मौत

पुलिस के अनुसार, इनामी बदमाश के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा, 12 बोर मय दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत धारा 3/25 में केस दर्ज किया गया है. एसवीर गुर्जर से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

धौलपुर. जिला पुलिस ने एक इनामी बदमाश को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. एसवीर गुर्जर नाम के इस बदमाश पर 5000 रुपए का इनाम है. पुलिस ने इसके पास से एक देशी कट्टा और 12 बोर मय दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.

धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत द्वारा जिलेभर में जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य आम चुनाव 2021 के दौरान अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा व महला वृत्ताधिकारी प्रवेन्द्र सिंह के निर्देशन में नादनपुर राम अवतार बैरवा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 5000 रुपए के इनामी बदमाश एसवीर गुर्जर को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: राजसमंद में गला रेतकर हत्या मामला, गांव के बकरी चराने वाले ने ही युवक को मौत के घाट उतारा

धौलपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 23 सितंबर को जारी आदेश की पालना में थाना नादनपुर थानाधिकारी राम अवतार बैरवा और पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को 5000 रुपए के इनामी बदमाश एसवीर पुत्र झमोलीराम निवासी गांव खनपुरा को धोबी की तिवरिया के पास पुलिस टीम के सहयोग से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया.

पढ़ें: बाड़मेर मेगा हाईवे पर टैंकर ने बाइक सवार को कुचला...मौके पर मौत

पुलिस के अनुसार, इनामी बदमाश के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा, 12 बोर मय दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत धारा 3/25 में केस दर्ज किया गया है. एसवीर गुर्जर से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.