धौलपुर. जिले की डिस्ट्रिक स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए 6 साल से फरार चल रहे एक चिटफंड कम्पनी के डायरेक्टर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से गिरफ्तार किया है. आरोपी चिटफंडी के खिलाफ धौलपुर कोर्ट में चेक बाउंस के तीन मामले पंजीकृत थे, जिनमें आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी चिटफंडी ने करीब 15 लाख की ठगी को अंजाम दिया है. जिसे मंगलवार को पुलिस ने ग्वालियर शहर से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है.
एसपी ने बताया कि आरोपी ने ब्याज पर धन दोगुना करने का लालच देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया था. आरोपी चिटफंडी ने तीन मामलों में करीब 15 लाख के चेक जारी किये थे, लेकिन बैंक खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने के कारण आरोपी द्वारा दिए गए चेक बाउंस हो गए. जिसे लेकर पीड़ितों ने कोर्ट के समक्ष फर्जकारी का अभियोग दर्ज कराया था. आरोपी चिटफंडी के खिलाफ धारा 138 में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए. मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस द्वारा लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे.
पढ़ें: भाजपा विधायक दल की बैठक में शहीद रतन लाल को दी गई श्रद्धांजलि, लाहोटी प्रकरण की भी रही गूंज
आरोपी चिटफंडी 6 साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. जिसे धौलपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्वालियर शहर से दबोच लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है जल्द ही आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.