धौलपुर. जिले की बसईडांग थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 फरार चल रहे बजरी और अमानती लकड़ियों के शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है. शातिर तस्कर पिछले लम्बे समय से पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था. आरोपी को नगर मोड़ से मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया है. जिससे पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
बसईडांग थाना प्रभारी कैलाश गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पुलिस अधीक्षक मृदल कच्छावा के निर्देश में बदमाशों अपराधियों व तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा है. अभियान के दौरान थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि इलाके के नगर मोड़ के पास शातिर तस्कर गीताराम पुत्र फेरन सिंह निवासी भगत पुरा भागने की फ़िराक में है.
यह भी पढे़ं- सोने की ईंट का झांसा देकर लाखों की चपत, टटलूबाज गिरोह की करतूत
इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर आरोपी को भागते हुए दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि शातिर तस्कर पिछले 13 सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने बताया आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है. जिससे बड़ी वारदातों के भी खुलासे हो सकते है.