ETV Bharat / state

Dholpur Police Action: हत्या के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार, युवक को लाठी से पीटकर ट्रैक्टर से रौंद दिया था - etv Bharat rajasthan news

धौलपुर के नादनपुर में युवक को खेत में पीटने के बाद ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (Dholpur Police Arrest Murder Accused) कर लिया है. बीते 10 जनवरी को आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था.

Dholpur Police Action
Dholpur Police Action
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 4:41 PM IST

धौलपुर. नादनपुर थाना क्षेत्र के गांव विजय का पुरा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई लाठी-भाटा जंग के दौरान एक पक्ष के युवक पर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 10 जनवरी को युवक की हत्या की गई थी. स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हत्या के दो मुख्य आरोपियों को थाना इलाके से गिरफ्तार (Dholpur Police Arrest Murder Accused) किया है. इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.

नादनपुर थाना प्रभारी रामअवतार बैरवा ने बताया कि थाना इलाके के गांव विजय का पुरा में बिंदा गुर्जर एवं रविंद्र गुर्जर के मध्य जमीन विवाद को लेकर संघर्ष हुआ था. संघर्ष के दौरान बिंदा गुर्जर के भाई राजू गुर्जर को आरोपी पक्ष के लोगों ने खेतों में घेर लिया. आरोपियों ने लामबंद होकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. लहूलुहान अवस्था में आरोपियों ने घायल के ऊपर ट्रैक्टर भी चढ़ा दिया और फरार हो गए. मौके पर पहुंचे परिजनों ने नाजुक हालत में युवक को बसेड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर राजू को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था.

पढ़ें. Crypto currency Scam In Jaipur: क्रिप्टो में इन्वेस्ट के नाम पर लाखों की ठगी, सबूत के तौर पर सिर्फ एक बंद मोबाइल नंबर

प्रकरण में मृतक के भाई बिंदा गुर्जर ने नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि वारदात के बाद से ही आरोपी पक्ष फरार चल रहा था. स्थानीय पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर हत्या के मुख्य आरोपी 20 वर्षीय रविंद्र पुत्र चरमोली निवासी विजय का पुरा एवं 22 वर्षीय लवकुश उर्फ कल्ला पुत्र ज्ञान सिंह निवासी विजय का पुरा को थाना इलाके से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने जघन्य तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के बाद आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

धौलपुर. नादनपुर थाना क्षेत्र के गांव विजय का पुरा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई लाठी-भाटा जंग के दौरान एक पक्ष के युवक पर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 10 जनवरी को युवक की हत्या की गई थी. स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हत्या के दो मुख्य आरोपियों को थाना इलाके से गिरफ्तार (Dholpur Police Arrest Murder Accused) किया है. इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.

नादनपुर थाना प्रभारी रामअवतार बैरवा ने बताया कि थाना इलाके के गांव विजय का पुरा में बिंदा गुर्जर एवं रविंद्र गुर्जर के मध्य जमीन विवाद को लेकर संघर्ष हुआ था. संघर्ष के दौरान बिंदा गुर्जर के भाई राजू गुर्जर को आरोपी पक्ष के लोगों ने खेतों में घेर लिया. आरोपियों ने लामबंद होकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. लहूलुहान अवस्था में आरोपियों ने घायल के ऊपर ट्रैक्टर भी चढ़ा दिया और फरार हो गए. मौके पर पहुंचे परिजनों ने नाजुक हालत में युवक को बसेड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर राजू को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था.

पढ़ें. Crypto currency Scam In Jaipur: क्रिप्टो में इन्वेस्ट के नाम पर लाखों की ठगी, सबूत के तौर पर सिर्फ एक बंद मोबाइल नंबर

प्रकरण में मृतक के भाई बिंदा गुर्जर ने नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि वारदात के बाद से ही आरोपी पक्ष फरार चल रहा था. स्थानीय पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर हत्या के मुख्य आरोपी 20 वर्षीय रविंद्र पुत्र चरमोली निवासी विजय का पुरा एवं 22 वर्षीय लवकुश उर्फ कल्ला पुत्र ज्ञान सिंह निवासी विजय का पुरा को थाना इलाके से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने जघन्य तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के बाद आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.