धौलपुर. नए एसपी धर्मेंद्र सिंह ने रविवार को पदभार ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि संगठित अपराध को विशेष रणनीति बनाकर खत्म किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बुजुर्ग, महिला एवं बच्चों से जुड़े अपराध पर फोकस कर लगाम लगाई (Dholpur SP on crime in district) जाएगी.
प्रेस वार्ता कर एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि धौलपुर, उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश सीमाओं से लगा हुआ है. ऐसे में यहां संगठित अपराध पर नकेल कसी जाएगी. उन्होंने कहा कि अवैध हथियार सबसे बड़ा मुद्दा है. इसके अलावा जितनी भी अवैध संगठित गतिविधियां हैं, उन पर अंकुश लगाया जाएगा. एसपी ने कहा कि बुजुर्ग, महिला एवं बच्चों के अपराध को लेकर विशेष फोकस रहेगा.
पढ़ें: Dholpur Crime News : 20 हजार रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि इनके लिए त्वरित गति से अनुसंधान कर कार्रवाइयों को अंजाम दिया जाएगा. एसपी ने कहा कि पुलिस को साथ लेकर टीम वर्क के साथ काम किया जाएगा. पुलिसकर्मी अच्छा काम करने पर सम्मानित किए जाएंगे. वहीं, संदिग्ध गतिविधियों में पाए जाने पर दंड भी दिया जाएगा. एसपी ने कहा कि अपराध एवं अपराधियों को लेकर गंभीरता से कम किया जाएगा.