धौलपुर. बसई नबाब कस्बे के मुख्य बाजार में सोमवार को 28 वर्षीय युवक का शव मनिया रेलवे ट्रैक के पास से बरामद (Dholpur Murder Case) किया गया है. मामला संदिग्ध होने के कारण परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है. इसी रोष में उन्होंने शव को मुख्य बाजार में रख कर जाम लगा दिया. लोगों ने प्रदर्शन के साथ पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा ने परिजन और ग्रामीणों को कार्यवाही का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया.
संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव : परिजनों के मुताबिक 28 वर्षीय लेखराज पुत्र मंगल सिंह निवासी जारोली रविवार को घर से बाइक से राजाखेड़ा कस्बे में ईंट खरीदने गया था. जिसके बाद शाम को उसकी मौत की सूचना मिली. उन्हें बताया कि रेलवे ट्रैक के पास लेखराज का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. शव को मनिया पुलिस ने कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवा दिया है. परिजनों का आरोप है कि इसके बाद पुलिस ने उन्हें सूचना दी कि बसई नवाब कस्बे के नजदीक गांव ऊंची का नगला के पास युवक की बाइक संदिग्ध अवस्था में पड़ी हुई है.
घटना को लेकर परिजनों की आशंका हत्या की तरफ है. परिजन मामले को लेकर मनिया पुलिस थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया. इसके बाद परिजन कोलारी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे. लेकिन यहां से भी परिजनों को निराशा हाथ लगी. इसके बाद आक्रोशित परिजन बसई नवाब कस्बे पहुंच गए और मुख्य बाजार में शव को रखकर जाम लगा दिया. उन्होंने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर जमकर हंगामा किया.
हत्या की आशंका: परिजनों का आरोप है कि युवक का शव मनिया थाना इलाके में रेलवे ट्रैक पर मिला जबकि बाइक कौलारी थाना क्षेत्र के ऊंची के नगला गांव के पास मिली है. करीब 3 घंटे तक लगे जाम के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने परिजन और ग्रामीणों को कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.