ETV Bharat / state

बीजेपी की बैठक में केंद्र की योजनाओं का बखान, कार्यकर्ताओं का जिला अध्यक्ष के खिलाफ असंतोष

author img

By

Published : Aug 17, 2023, 7:51 AM IST

बुधवार शाम को धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया ने संसद में पास हुए बिलों की जानकारी देते हुए केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. इसके साथ ही विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधा.

Dholpur MP Manoj Rajoria
धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया

धौलपुर. बुधवार शाम को संसद में पारित हुए नए बिलों को लेकर करौली धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया ने बैठक ली. भाजपा कार्यालय में हुई बैठक के दौरान सांसद ने संसद में पास हुए बिलों की जानकारी देते हुए केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. जिला भाजपा कार्यालय में सांसद की ओर से आयोजित की गई प्रेस वार्ता के दौरान ही भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण वर्मा की कार्यशैली से नाराज असंतुष्ट भाजपा कार्यकर्ता भार्गव वाटिका में पहुंच गए.

पूर्व बाड़ी विधायक जसवंत सिंह गुर्जर के नेतृत्व असंतुष्ट भाजपा कार्यकर्ताओं के भार्गव वाटिका में पहुंचने की खबर मिलते ही भाजपा के संभाग प्रभारी हेमराज मीणा और सह संभाग प्रभारी सोमनाथ शर्मा असंतुष्ट कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच गए. संभाग प्रभारी के भार्गव वाटिका में पहुंचते ही असंतुष्ट भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष श्रवण वर्मा पर गलत तरीके से बातचीत और व्यवहार करने के साथ चुनाव के दौरान टिकट बेचने जैसे गंभीर आरोप लगाए. जिसके साथ ही भाजपा हाई कमान से जिला अध्यक्ष श्रवण वर्मा को पद से हटाने की मांग की.

पढ़ें सीएम गहलोत के बयान पर गरजे जोशी और राठौड़, कहा स्वतंत्रता दिवस पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण

इस दौरान उन्होने संभाग प्रभारी के सामने जिला अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उसे हटाने की मांग की. जिसमें उन्होने संभाग प्रभारी को जिला अध्यक्ष की कार्यप्रणाली के बारे में बताते हुए कहा कि इससे जिले में भाजपा का जनाधार कमजोर हो रहा है. जिससे पार्टी को आगामी चुनाव में नुकसान होने की उम्मीद है. विरोध में पूर्व विधायक जसवंत गुर्जर सहित 11 में से 9 मंडल अध्यक्ष एवं पुर्व पदाधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता बंधवाएंगे हिंदू बहनों से राखी

सांसद के विपक्ष पर आरोप : सांसद मनोज राजोरिया विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष सदन को नहीं चलने देता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश हित के लिए काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने परिवारवाद एवं तुष्टीकरण की विचारधारा का विरोध किया है.

धौलपुर. बुधवार शाम को संसद में पारित हुए नए बिलों को लेकर करौली धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया ने बैठक ली. भाजपा कार्यालय में हुई बैठक के दौरान सांसद ने संसद में पास हुए बिलों की जानकारी देते हुए केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. जिला भाजपा कार्यालय में सांसद की ओर से आयोजित की गई प्रेस वार्ता के दौरान ही भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण वर्मा की कार्यशैली से नाराज असंतुष्ट भाजपा कार्यकर्ता भार्गव वाटिका में पहुंच गए.

पूर्व बाड़ी विधायक जसवंत सिंह गुर्जर के नेतृत्व असंतुष्ट भाजपा कार्यकर्ताओं के भार्गव वाटिका में पहुंचने की खबर मिलते ही भाजपा के संभाग प्रभारी हेमराज मीणा और सह संभाग प्रभारी सोमनाथ शर्मा असंतुष्ट कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच गए. संभाग प्रभारी के भार्गव वाटिका में पहुंचते ही असंतुष्ट भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष श्रवण वर्मा पर गलत तरीके से बातचीत और व्यवहार करने के साथ चुनाव के दौरान टिकट बेचने जैसे गंभीर आरोप लगाए. जिसके साथ ही भाजपा हाई कमान से जिला अध्यक्ष श्रवण वर्मा को पद से हटाने की मांग की.

पढ़ें सीएम गहलोत के बयान पर गरजे जोशी और राठौड़, कहा स्वतंत्रता दिवस पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण

इस दौरान उन्होने संभाग प्रभारी के सामने जिला अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उसे हटाने की मांग की. जिसमें उन्होने संभाग प्रभारी को जिला अध्यक्ष की कार्यप्रणाली के बारे में बताते हुए कहा कि इससे जिले में भाजपा का जनाधार कमजोर हो रहा है. जिससे पार्टी को आगामी चुनाव में नुकसान होने की उम्मीद है. विरोध में पूर्व विधायक जसवंत गुर्जर सहित 11 में से 9 मंडल अध्यक्ष एवं पुर्व पदाधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता बंधवाएंगे हिंदू बहनों से राखी

सांसद के विपक्ष पर आरोप : सांसद मनोज राजोरिया विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष सदन को नहीं चलने देता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश हित के लिए काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने परिवारवाद एवं तुष्टीकरण की विचारधारा का विरोध किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.