ETV Bharat / state

Dholpur kid suffocates in car : कार में रखी माचिस से बच्चे ने सीट में लगाई आग, दम घुटने से बिगड़ी तबीयत - kid light a match in car in Dholpur

धौलपुर के बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव जरगा में एक 6 साल के बच्चे ने पहले खुद को कार में बंद कर लिया और फिर कार में रखी माचिस को जला (kid light a match in car in Dholpur) लिया. इससे कार की सीट में आग लग गई. परिजनों ने बच्चे को कार से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया है.

Dholpur kid suffocates in car
कार में रखी माचिस से बच्चे ने सीट में लगाई आग
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 6:58 PM IST

धौलपुर. जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव जरगा में रविवार को 6 वर्षीय मासूम खेलते समय घर के सामने रखी कार में घुस गया. कार की खिड़की को बंद कर (Dholpur kid locked inside a car) मासूम ने माचिस से सीट में आग लगा दी. आग लगने की खबर जैसे ही परिजनों को लगी, तो उनके होश उड़ गए.

कार के अंदर से धुआं निकलता देख परिजन कार की तरफ दौड़े. बच्चे को खिड़की खोलकर बाहर निकाला गया. गनीमत रही कि मासूम झुलसने से बच गया है, लेकिन उसकी तबीयत नासाज बताई जाती है. परिजनों ने बच्चे को बसेड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन मासूम की सेहत में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

पढ़ें: Police jeep hit kid in Jodhpur: तस्करों का पीछा करती पुलिस जीप ने मासूम को लिया चपेट में, हालत गंभीर

जिला अस्पताल में बच्चे का उपचार किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक 6 वर्षीय विवेक पुत्र रामकुमार कुशवाहा घर के सामने खेल रहा था. खेलते समय विवेक घर के सामने खड़ी सैंट्रो कार में घुस गया. गाड़ी के डेस्क पर माचिस रखी हुई थी. बच्चे ने माचिस की तीली निकालकर गाड़ी की सीट में आग लगा दी. जिससे बच्चे का दम घुट गया.

धौलपुर. जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव जरगा में रविवार को 6 वर्षीय मासूम खेलते समय घर के सामने रखी कार में घुस गया. कार की खिड़की को बंद कर (Dholpur kid locked inside a car) मासूम ने माचिस से सीट में आग लगा दी. आग लगने की खबर जैसे ही परिजनों को लगी, तो उनके होश उड़ गए.

कार के अंदर से धुआं निकलता देख परिजन कार की तरफ दौड़े. बच्चे को खिड़की खोलकर बाहर निकाला गया. गनीमत रही कि मासूम झुलसने से बच गया है, लेकिन उसकी तबीयत नासाज बताई जाती है. परिजनों ने बच्चे को बसेड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन मासूम की सेहत में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

पढ़ें: Police jeep hit kid in Jodhpur: तस्करों का पीछा करती पुलिस जीप ने मासूम को लिया चपेट में, हालत गंभीर

जिला अस्पताल में बच्चे का उपचार किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक 6 वर्षीय विवेक पुत्र रामकुमार कुशवाहा घर के सामने खेल रहा था. खेलते समय विवेक घर के सामने खड़ी सैंट्रो कार में घुस गया. गाड़ी के डेस्क पर माचिस रखी हुई थी. बच्चे ने माचिस की तीली निकालकर गाड़ी की सीट में आग लगा दी. जिससे बच्चे का दम घुट गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.