धौलपुर. जिले की सैपऊ, सदर एवं दिहोली थाना पुलिस ने शनिवार को अवैध पत्थर एवं बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. 6 खनन माफियाओं को गिरफ्तार कर तीन पत्थर एवं तीन बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली भी पुलिस ने जब्त की हैं. दूसरी ओर जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को थाना इलाके में कार्यवाही करते हुए 3 बजरी माफियाओं को गिरफ्तार किया है. इस प्रकार शनिवार की कार्रवाई में कुल 9 खनन माफिया गिरफ्तार किए गए हैं.
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चल रहा अभियानः पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले भर में पत्थर एवं बजरी के अवैध खनन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को पकड़ रही है. उन्होंने बताया शनिवार को जिले की सैपऊ थाना पुलिस ने थाना प्रभारी सहीराम के नेतृत्व में पत्थर खनन एवं बजरी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी का परिवहन करते हुए आरोपी 26 वर्षीय संदीप गुर्जर पुत्र कुमर सिंह गुर्जर निवासी गमा को बसई नवाब रोड से गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली भी जब्त की गई है.
ये भी पढ़ेंः अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, दो माफिया गिरफ्तार,दो ट्रैक्टर ट्रॉली भी बरामद
पत्थर और बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली भी जब्तः इसके अलावा NH 123 पर कुम्हेरी गांव के पास पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर आरोपी 25 वर्षीय सोनू उर्फ विष्णु पुत्र सीताराम गुर्जर निवासी सूबे का पुरा को गिरफ्तार किया है. वहीं NH 123 पर ही दुबे पुरा गांव के पास 30 वर्षीय आरोपी अजीत सिंह पुत्र मंगल सिंह गुर्जर निवासी सूबे का पुरा को पत्थर से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया चौथी कार्यवाही में जाखी गांव के पास नाकाबंदी कर आरोपी 20 वर्षीय गुड्डू पुत्र आदिराम निवासी टेहरी का पूरा को गिरफ्तार कर पत्थरों से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली भी जब्त की गई. एसपी ने बताया सदर थाना पुलिस ने थाना इलाके में कार्यवाही करते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरी हुई तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है.
ये भी पढ़ेंः Police action against gravel mafia: बजरी माफिया ने पुलिसकर्मियों पर चढ़ाया ट्रैक्टर, गिरफ्तार
विभिन्न धाराओं में केस दर्जः कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक बजरी माफिया 32 वर्षीय बंटी पुत्र विद्याराम निवासी शंकरपुरा को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही दिहोली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बजरी माफिया 25 वर्षीय सहदेव शर्मा उर्फ तुक्का पुत्र जयराम शर्मा निवासी ग्राम रतिराम का पुरा को गिरफ्तार कर बजरी से भरे हुई एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त किया गया है. एसपी ने बताया बजरी माफियाओं के खिलाफ धारा 379 आईपीसी 29/51 वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 व 41,42 फॉरेस्ट एक्ट में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया है. उन्होंने बताया पत्थर एवं बजरी परिवहन की धरपकड़ के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा. दूसरी ओर एक अन्य कार्रवाई में राजाखेड़ा थाना पुलिस ने बजरी माफिया 25 वर्षीय विनोद पुत्र सियाराम निवासी मेहदपुरा, 25 वर्षीय सोमेश पुत्र श्रीनिवास पुरैनी एवं 24 वर्षीय गजेंद्र पुत्र जनक सिंह को गिरफ्तार किया है. बजरी माफियाओं को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.