धौलपुर. डिजिटल इण्डिया लैण्ड रिकार्ड मॉर्डनाईजेशन प्रोग्राम के दौरान जिले की सभी तहसीलों को राज्य सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके साथ ही पूरा जिला राजस्व योजना के तहत ऑनलाइन हो चुका है. राज्य में जिले की समस्त तहसीलों का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है.
कोरोना महामारी के दौर में भी जिले की राजस्व कार्यों की गति नहीं रुकी. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने अपने कार्यकाल में समस्त तहसीलों को ऑनलाइन करवाया है. जिला कलक्टर ने बताया कि अब कृषको के नामान्तकरण संबंधी कार्य ऑनलाइन ही दर्ज होंगे. जिसकी जानकारी मोबाईल और ई-मेल के माध्यम से कृषक प्राप्त कर सकेंगे.
साथ ही घर बैठे अपनी खेत के रिकार्ड की सम्पूर्ण जानकारी मोबाईल एवं कम्प्यूटर से प्राप्त कर सकेंगे. कृषकों को जमाबन्दी और नकल आदि के लिए तहसीलों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
डीआईएलआरएमपी योजना के ये होगे लाभ
नामान्तकरण दर्ज करने की कार्यवाही हस्तलिखित न होकर ऑनलाइन ही संपादित होगी. जिसकी नियमित समीक्षा जिला स्तर एवं उच्च स्तर से की जा सकेगी. कृषक स्वयं भी राजस्व मंडल राजस्थान, अजमेर की बेबसाईट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जिसकी जानकारी उनके द्वारा दर्ज मोबाईल नम्बर और ई-मेल के माध्यम से प्राप्त होगी. इसके साथ ही विभाजन के नामान्तकरणों में अब तरमीम की कार्यवाही साथ ही संपादित होगी. जिसे जिले में किसी भी कृषक को वर्षों तक लम्बित रहने वाली तरमीम जैसी समस्या का समाना नही करना पडेगा.
कृषक चाहे तो स्वयं भी घर बैठे अपने मोबाईल, लैप-टॉप एवं डैस्क-टॉप के माध्यम से किसी भी खेत की जानकारी एक क्लिक पर प्राप्त कर सकेगा. खेत की प्रतिलिपी में अब प्रत्येक कृषक का हिस्सा उसकी जाति निवास के साथ पृथक-पृथक रूप से लिखा प्राप्त होगा. जिसका अवलोकन वह स्वंय भी सरलतापूर्वक कर सकेगा. कृषक जमाबंदी की प्रमाणित प्रति के रूप में तहसील की कम्प्यूटरीकरण शाखा से तहसीलदार द्वारा डिजिटल ई-साईन युक्त नकल प्राप्त कर सकेगा.
आत्म रक्षा, किशोर-किशोरी स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम
जिले में महिला जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. बालिका शिक्षा की स्थिति एवं सूचकांक में वृद्धि हेतु चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 2 मार्च से 5 मार्च तक हाउस होल्ड सर्वे डाटा एनालाइसिस, नामांकन हराव वृद्धि हेतु गतिविधियों, लर्निंग आउटकम वृद्धि हेतु एक्शन प्लान तैयार करने हेतु कार्यशाला का आयोजन बाड़ा हैदरशाह बालिका विद्यालय में मॉड्यूल डाटा तैयार करने के लिए किया जा रहा है.
![Latest news of dholpur, Dholpur District Online Digital India Land Record Mordenization Program](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-dlp-pic-karyshala-10024_04032021193322_0403f_1614866602_549.jpg)
एमटी गोविंद गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि महिला सशक्तिकरण लक्ष्य को सही मायने में हासिल करने के लिए शिक्षा ही एकमात्रा रास्ता है. महेश कुमार गोयल समसा ने कहा कि अगर हमें कोई लक्ष्य हासिल करना है, तो महिलाओं को इसमें भागीदार बनाना होगा. एमटी खजान सिंह ने अपने विचार प्रकट करते हुए अपने संबोधन में कहा कि आप एक लड़की को शिक्षित करते हैं, तो इसका मतलब है कि आपने एक पूरे परिवार और एक समाज को शिक्षित किया है. संभागी दाऊदयाल शर्मा ने कहा कि शिक्षा महिलाओं के लिए एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन का अवसर प्रदान करती है. संभागी मुकेश गिरि ने कहा कि एक शिक्षित महिला ही काम में अधिक उत्पादक होगी और बेहतर भुगतान प्राप्त करेगी. संभागी बृजमोहन शर्मा ने अपने विचार रखे और कहा कि आज लड़कियां हर क्षेत्र में योगदान दे रही हैं. कार्यशाला में संभागी भगवान सिंह मीना, माता प्रसाद, धर्म वीर धौर्य, कमलेश मित्तल, प्रियंका ठाकुर, महाराज सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे.
कमला महाविद्यालय कार्मिक परिवाद पर चर्चा
रमन सोसायटी की ओर से संचालित कमला महाविद्यालय के कार्मिकों की ओर से दिए गए परिवाद पर चर्चा कर निस्तारण किए जाने के संबंध में जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. उन्होंने रमन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. रामरज लाल शर्मा एवं परिवादी कृष्णकान्त उपाध्याय एवं डॉ. नीलू शर्मा से समझाईश करते हुए कहा कि सद्भाव के साथ नवीन परिवेश में समस्या का समाधान निकालें.
![Latest news of dholpur, Dholpur District Online Digital India Land Record Mordenization Program](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-dlp-pic-dmmeeting-10024_04032021193624_0403f_1614866784_881.jpg)
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के कार्मिक एवं प्रधानाचार्य आपसी समन्वय स्थापित करते हुए महाविद्यालय में आए अवरोधक वातावरण को मिल-जुल कर दूर करें. बैठक में सम्बन्धित कार्मिक, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सहित रमन सोसायटी के अध्यक्ष उपस्थित रहे.