धौलपुर. जिले के कौलारी थाना इलाके के कोलुआ गांव के पास पार्वती नदी 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना कौलारी थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बसई नबाब राजकीय अस्पताल के शवगृह में रखवा. वहीं शव की शिनाख्त होने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.
थाना प्रभारी रामनिवास मीणा ने बताया कि ग्रामीणों ने पार्वती नदी में शव होने की सूचना मिल दी. जिसके बाद पुलिस टीम गठित कर मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मौका मुआयना किया. वहीं शव को कब्जे में लेकर बसईनबाब राजकीय चिकित्सालय के शवगृह में रखवा दिया है.
यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव 2019: पौने दो लाख से ज्यादा नव मतदाता चुनेंगे शहर की सरकार
पुलिस ने बताया युवक का शव करीब दो दिन पूर्व का बताया जा रहा है. मृतक के शव के पिक्चर आस पास के इलाके में शिनाख्त के लिए वायरल किए है. वहीं शव की शिनाख्त होने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा.