धौलपुर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव एवं शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों और अभिभावकों को जागरुक करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत ने आमजन से अपील की है. इस बीच सीएम के 'कोरोना अभी गया नहीं है, सावधान रहें. पम्पलेट का जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने विमोचन किया है. यह पम्पलेट समस्त राजकीय और निजी शिक्षण संस्थानों में चस्पा एवं वितरित किए जाएंगे.
जिला कलेक्टर ने कहा कि सीएम गहलोत के संदेश में विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों को कोरोना महामारी के संबंध में जागरूक करते हुए कोरोना अभी गया नहीं है, सावधानी रहें का संदेश दिया गया है. इस बीच विद्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, नियमित हाथ धोने एवं मास्क लगाने के प्रति सजग और जागरूक रहने का भी संदेश दिया गया है.
यह भी पढ़ें-राजस्थान में 3 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान, 17 अप्रैल को मतदान, 2 मई को आएंगे परिणाम
कोविड-19 जागरूकता संबंधी पेम्प्लेट्स का मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिले के समस्त राजकीय और निजी शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों को वितरित किए जाएंगे. साथ ही विद्यालय परिसर में चस्पा भी करवाएं जाएंगे. पम्पलेट समस्त महाविद्यालयों एवं तकनीकी शिक्षण संस्थानों को भी वितरित किए जाएंगे. इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद चेतन चौहान, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजकुमार मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.