धौलपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन ने शनिवार से मोबाइल सेवा उचित मूल्य खाद्य सामग्री के वितरण का शुभारंभ किया है. इस मौके पर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने खाद्य सामग्री के तीन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मोबाइल सेवा वाहन से घर-घर जाकर उचित मूल्य पर राशन दिया जाएगा. खाद्य सामग्री वाहन राजाखेड़ा एवं बाड़ी शहर के लिए भी शीघ्र ही शुरू किया जाएगा.
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि, मौजूदा परिस्थिति में संक्रमण का फैलाव तेजी से बढ़ता जा रहा है. संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए स्थानीय जिला प्रशासन ने मोबाइल सेवा उचित मूल्य खाद्य सामग्री वितरण का शुभारंभ किया है. मोबाइल वाहन से लोगों को घर बैठे ही उचित मूल्य पर गुणवत्ता पूर्ण रसद सामग्री उपलब्ध होगी. साथ ही कहा कि बाजारों में रसद सामग्री के लिए भीड़ उमड़ पड़ती है. ऐसे में भीड़ पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.
उन्होंने कहा कि शनिवार को 3 मोबाइल सेवा वाहन घर-घर जाकर उचित दर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएंगे. जिससे लोग बाजारों में बेवजह नहीं निकलेंगे. कलेक्टर ने बताया कि शीघ्र ही मोबाइल सेवा रसद सामग्री के वाहन राजाखेड़ा एवं बाड़ी शहर के लिए भी शुरू किए जाएंगे. मोबाइल सेवा वाहन के अंतर्गत खाद्य सामग्री की प्रत्येक वस्तु उपलब्ध रहेगी.
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है.ऐसे मेंं लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. बाजारों में लोग बेवजह एवं अकारण नहीं निकले. सरकार की गाइडलाइन की पालना जिम्मेदारी के साथ करें. संक्रमण शहरी क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी पैर पसार रहा है. लिहाजा लोगों की जागरूकता से ही संक्रमण की चेन को खत्म किया जा सकता है. लोग विशेष सावधान बरतकर सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए संक्रमण की जड़ को खत्म करने में सहयोग करें.